Zen Technologies Share Price Target 2023, 2024, 2025 to 2030 | जेन टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस टारगेट

4.5/5 - (8 votes)

Zen Technologies Share Price target : नमस्कार दोस्तों ! आज हम ऐसी कंपनी के शेयर के बारे में बात करने बाले है जिसके बारे में शायद ही आपने पहले सुना होगा हाँ दोस्तों आज हम शेयर मार्केट में लिस्टेड Zen Technologies limited एक ऐसी कंपनी है आने बाले समय मे बहुत ही तेजी से ग्रोथ करने जा रही है।

अगर आप शेयर मार्केट से वास्तव में पैसा कमाना चाहते है तो Zen Technologies के शेयर के बारे में जानकारी लेकर इसमे पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए अगर आप किसी भी कंपनी के शेयर को बिना जानकारी के खरीद लेते तो आपको उसमे हानि भी हो सकती है।

आज के आर्टिकल के माध्यम से हम Zen Technologies Share Price target 2023,2024,2025 से 2030 तक के शेयर प्राइस के बारे में विस्तार से जानेंगे तो ज्यादा देर न करते हुये सबसे पहले हम Zen Technologies के बारे में बेसिक जानकारी लेते है।

Zen Technologies Full information | ज़ेन टेक्नोलॉजीज सभी जानकारी

यह कंपनी हथियारों और रक्षा उपकरणों के लिए सिमुलेटर विकसित करती है. शेयर बाजार के लिहाज से देखें तो यह एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप करीब 1650 करोड़ रुपये है. इस कंपनी की स्थापना साल 1993 में हुई थी और इसका इसका मुख्यालय हैदराबाद में है।

इस कंपनी द्वारा बनाये गए हथियार भारतीय सेना के लिये सेल किये जाते है जो हमारे देश की रक्षा के लिये प्रयोग किये जाते है इस कंपनी के द्वारा भारत के साथ साथ अन्य देशों के लिये भी हथियार और सैन्य सम्बन्धी प्रोडक्ट भेजे जाते है जिससे इस कंपनी की आय में बढ़ोत्तरी होती है।

इसे भी पढ़ें:  वक्रांगी शेयर प्राइस टारगेट 2025 | Vakrangee Share Price Target 2023, 2024, 2025 to 2030

ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड 1993 में स्थापित, दुनिया भर में रक्षा और सुरक्षा बलों के प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक लड़ाकू प्रशिक्षण समाधानों का डिजाइन, विकास और निर्माण करती है।

Company NameZen Technologies Limited
Market Cap5.64 TCr
P/E Ratio131.55
NSE SineZENTEC
Currant Market Price729
52w High674.85
52w Low175.15
कंपनी की स्थापना1993 ई०
मुख्यालयतेलंगना हैदराबाद
Div YieldNA

जेन टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस टारगेट | Zen Technologies Share Price Target Next 10 Year’s

Zen Technologies share price target 2023 to 2032 :  इस भाग में हम आपके लिये 2023 से 2032 तक के शेयर मार्केट टारगेट प्राइस के बारे में बात करने बाले है हम सभी टारगेट बताने से पहले कंपनी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तत्व सामने रख रहे है जिससे आपको इस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने में आसानी हो।

  • प्रौद्योगिकी स्टॉक हमेशा लाभांश का भुगतान नहीं करते हैं, लेकिन ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड अपने शेयरधारकों को पुरस्कृत करने के लिए लाभांश का भुगतान करता है।
  • मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में, ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने ₹0.10 का लाभांश घोषित किया है- यानी 0.02% की लाभांश उपज।
  • जून 2023 को समाप्त तिमाही में ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का मुनाफा ₹47.09 करोड़ था। पिछली तिमाही से साल दर साल आधार पर मुनाफा 531.23% बढ़ा |
  • मार्च को समाप्त तिमाही में ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का लाभांश ₹0.10 था। ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड लाभांश संबंधित अनुपात।
Target Year’s1st Target2nd Target
2023750780
2024822880
20259501040
202611201200
202712601370
202815001610
202917501900
203020502180
203123002450
203226002750

हमने आपके लिये आने 10 वर्षो के zen technologies share price target दर्शाये है अगर आप अलग अलग वर्षो के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो नीचे हम वर्षवार अलग अलग 2023 से 2030 तक के शेयर टारगेट के बारे में जानकारी दे रहे है जिन्हें आप आसानी से देख सकते है।

Zen Technologies Corrante Share Price

zen

अगर हम zen technologies के वर्तमान शेयर प्राइस की बात करें तो आज इस कंपनी का शेयर प्राइस 729.70 रुपये पर बना हुआ है।

Zen Technologies Share Price Target 2023

zen technologies share price target 2023 : मल्टीबैगर (Multibagger) जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. कंपनी के सेल्स के आंकड़ों में भी चार गुना बढ़ोतरी हुई है. तिमाही के जोरदार नतीजे के बाद कंपनी के शेयरों ने जबरदस्त छलांग लगाई है।

इसे भी पढ़ें:  जोमैटो शेयर प्राइस टारगेट | Zomato Share Price Target 2023, 2024, 2025 to 2030

हमारी रिसर्च टीम के अनुसार zen technologies share price target 2023 में इसका पहला टारगेट 750 रुपये तथा दूसरा लक्ष्य 780 रुपये रहने की उम्मीद है।

Zen technologies share price target 2024

zen technologies share price target 2024 : कंपनी के सेल्स के आंकड़े में भी बढ़ोतरी हुई है. सेल्स 33.23 करोड़ रुपये से चार गुना बढ़कर 132.45 करोड़ रुपये हो गई. एबिटा मार्जिन मार्च में 35.65 प्रतिशत और एक साल पहले की तिमाही के 37.80 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 50.93 प्रतिशत हो गया. तिमाही के जोरदार नतीजे के बाद जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर बीएसई पर 10 फीसदी बढ़कर 674.75 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Also Read – Avance Technologies share price target

कंपनी के बढ़ते व्यापार और अन्य देशों के साथ बढ़ रहे कारोबार को देखते हुए zen technologies share price target 2024 के लिए इसका पहला लक्ष्य 822 रुपये तथा दूसरा लक्ष्य 880 रुपये निर्धारित किया गया है जो अन्य सभी बड़े बड़े इन्वेस्टर के द्वारा बताया गया है।

Zen technologies share price target 2025

zen technologies share price target 2025 : जून तिमाही में ड्रोन बनाने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) ने मुनाफे में छह गुना उछाल दर्ज किया गया है. तिमाही नतीजे आने के बाद सोमवार के कारोबार में जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में जोरगार तेजी देखने को मिल रही है. स्टॉक आज के कारोबार में 10 फीसदी चढ़ गए।

जेन टेक्नोलॉजीज डिफेंस ट्रेनिंग सॉल्यूशन मुहैया कराने के साथ-साथ ड्रोन और एंटी-ड्रोन सॉल्यूशन भी प्रदान करती हैं. जून की तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही के 8.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 47.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हमारी रिसर्च टीम के अनुसार zen technologies share price target 2025 के लिये इसका पहला लक्ष्य 950 रुपये तथा दूसरा लक्ष्य 1140 रुपये निर्धारित किया है।

Zen technologies share price target 2030

zen technologies share price target 2030 : कंपनी के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक अटलुरी ने कहा कि जेन टेक्नोलॉजीज का रेवेन्यू और लाभ मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा. उन्होंने कहा कि जेन टेक्नोलॉजीज को तिमाही में लगभग 202 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले. इसके अलावा, जुलाई में जेन टेक्नोलॉजीज को लगभग 500 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले।

इसे भी पढ़ें:  Avance Technologies Share Price Target 2024, 2025, 2028, 2030 | एवांस टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस टारगेट

Also Read – Adani Power Share Price Target 2023

आने बाले समय मे कंपनी को देश विदेश से बहुत ही बड़े बड़े आर्डर मिलने जा रहे अगर कंपनी को यह सभी आर्डर कंपनी को मिल जाते है तो कंपनी की इनकम में बहुत ग्रोथ देखने को मिलेगी इन्ही सब बातो को ध्यान में zen technologies share price target 2030 के लिये पहला लक्ष्य 2050 रुपये तथा दूसरा लक्ष्य 2180 रुपये के आस पास रहने की उम्मीद है।

Zen technologies के शेयर कैसे खरीदें

अगर आप मन में यह सवाल है कि Zen technologies के शेयर कैसे, खरीदें ? तो आपके सवाल का जबाब लेकर आये है। अगर आप इस कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है तो किसी भी ब्रोकर का खाता बिल्कुल फ्री खुलबा सकते है।

हम आपके लिये कुछ भरोसेमंद ब्रोकर का नाम बता रहे है जो निम्नलिखित है।

  • MO Investor
  • Upstox
  • Zerodha
  • Angelone
  • OnyMP Trade

क्या Zen technologies कंपनी के शेयर खरीदे या ना खरीदें

साथ ही पिछले 2 वर्षों में Zen technologies ने लोगों को मालामाल किया है इसने बहुत अच्छे रिटर्न दिए हैं लोगों के पैसे 4 से 5 गुना तक हुए हैं लेकिन आगे भी यह कंपनी ऐसे रिटर्न देने वाली है इसमें थोड़ा संदेह हो सकता है लेकिन अगर आप लंबे समय के लिए इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं लंबे समय में आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।

पिछले 5 वर्षों के रिटर्न की बात करें तो हमने 5 वर्ष की रिटर्न की ऊपर इमेज लगाई है उसमें आप देख सकते हैं कि पिछले 5 वर्षों Zen technologies Share ने क्या रिटर्न दिए हैं अगर आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इन्वेस्ट कर सकते हैं क्योंकि यह कंपनी आगे चलकर अन्य इंडस्ट्री में अच्छे से विरोध करने वाली है और अच्छी खासी रिटर्न देने वाली है लेकिन अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए समय नष्ट करना चाहते हैं तो कम से कम आप 2 साल के लिए इन्वेस्ट करें एक 2 महीने के लिए इन्वेस्ट करने से तोड़ा बहुत फायदा होगा, अधिक लाभ के लिए आप लंबे समय के लिए पैसा इन्वेस्ट करें।

Zen technologies FAQs

ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का वर्तमान बाजार मूल्य को क्या है?

ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का वर्तमान बाजार मूल्य
₹729.84 प्रति शेयर है

ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड द्वारा घोषित नवीनतम लाभांश क्या है ?

ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने नवीनतम तिमाही में ₹0.10
क्या है?
मूल्य के लाभांश की घोषणा की है।

ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड द्वारा नवीनतम लाभांश कब घोषित किया गया था?

ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने 07/05/2022 को ₹0.10 का लाभांश घोषित किया है।

ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का 2025 बाजार मूल्य क्या हो सकता है ?

ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का 2025 बाजार मूल्य 810 रुपये हो सकता है ।

ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का 2030 बाजार मूल्य क्या हो सकता है ?

ज़ेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का 2030 बाजार मूल्य 1370 रुपये हो सकता है ।

Zen Tecnologies शेयर प्राइस टारगेट के बारे में आशा है कि आप को पता चल गया होगा कि Zen Tecnologies share price target 2024, 2025 और 2030 तक क्या हो सकते हैं इसके साथ ही संघी इंडस्ट्रीज कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए या फिर नहीं यही कि आपको जानकारी नहीं होगी अगर आप और किसी कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बताएं हम उस पर भी एक पोस्ट आपको लिखेंगे एवं इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.

Leave a Comment