TVS Motor Share Price Target 2023, 2024, 2025 to 2030 | टीवीएस मोटर शेयर प्राइस टारगेट

4.5/5 - (2 votes)

TVS Motor Share Price Target- नमस्कार साथियों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Serepricetarget.com में अगर आप Share Market में इन्वेस्ट करना चाहते हैं और TVS Motor Company के share में दिलचस्पी रखते है तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके TVS Motor Company के share के बारे Full information देने बाले है।TVS Motor Company के Share को खरीदना चाहिए या फिर नहीं खरीदना चाहिए आगे आपको पूरी जानकारी देगें।

TVS मोटर कंपनी (T.V.S) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल कंपनी है जिसका मुख्यालय चेन्नई, भारत में है। यह 2018-19 में (20,000 करोड़ (US $ 2.8 बिलियन) से अधिक के राजस्व के साथ भारत में तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी है। कंपनी की 3 मिलियन यूनिट की वार्षिक बिक्री और 4 मिलियन से अधिक वाहनों की वार्षिक क्षमता है।

TVS Motor Company Ltd Full Details

यह भारत की मल्टीनेशनल मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है TVS Company की शुरुआत 1911 में की गई थी जो आज भारत में एक नामी कंपनी है. इसकी पिछले साल की कमाई 20,000 हजार करोड़ रुपए थी. टीवीएस की पैरेंट कंपनी Sundaram – Clayton Limited है. और इस कंपनी के ocol yet old Thirukkurungudi Vengaram Sundaram Iyengar है ।

टीवीएस कंपनी के मालिक टी.वी सुन्दरम ल्येंगर (T. V. sundaram Iyengar) है इनका जन्म 22 मार्च 1877 में हुआ था और इनका देहान्त 28 अप्रैल 1955 को Kodaikanal तमिलनाडू में हुआ था. TVS कंपनी को भारत की मार्किट में देखा जाये तो इसका तीसरा स्थान है क्योंकि यह भारत की सबसे बड़ी तीसरी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है।

Company Name TVS MOTOR Company Ltd
Market Cap 64.33 TCr
P/E Ratio 44.30
Face Value NA
NSE Sine TVSMOTOR
52w High 1400.90
52w Low 837.05
CMP 1359 (28/07/2023)

TVS Motor Share Price Target 2023

TVS Motor Share Price Target 2023: टीवीएस मोटर कंपनी लि. देश की सबसे ज्यादा वैल्यूएबल लिस्टैंड ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है। उसने 2022 में अभी तक शेयर में 72 फीसदी की मजबूती के साथ यह उपलब्धि हासिल की है। खास बात यह है कि कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी (दो पहिया) टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) को पीछे छोड़ दिया है।

इसे भी पढ़ें:  Multibagger Stock: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 50 हजार से बनाए एक करोड़ 25 लाख, 9 बार बोनस शेयर का दिया तोहफा

हालांकि, टीवीएस की तुलना में Hero Motocorp का रेवेन्यू और मार्केट शेयर खासा ज्यादा है फिर भी इस कम्पनी के व्यापार को देखते हुये इसके शेयर के रेट में भारी उछाल आएगा और निवेशकों के लिये अच्छा खासा फायदा मिलने के पूरे आसार है।

अगर आप इस कम्पनी के शेयर खरीदने में कोई संकोच कर रहे है तो आपको बता दे कि इस कम्पनी में आप अपना पैसा विना किसी संकोच के इन्वेस्ट कर सकते है और अगर आप एक वर्ष (2023) के लिये इस कम्पनी में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो इसके Share का पहला टारगेट 1375 रुपये और दूसरे टारगेट की बात करें तो इसका दूसरा टारगेट 1390 रुपये हो सकता है ।

TVS Motor Share Price Target 2024

TVS Motor Share Price Target 2024: TVS Motor (टीवीएस मोटर कंपनी) ने एलान किया है कि उसने जून 2023 में दो पहिया वाहनों की बिक्री में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। पिछले महीने 3,04,401 यूनिट्स ब्रेची गईं, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 2,93,715 यूनिट्स बेची गई थीं।

घरेलू ऑटो निर्माता ने यह भी कहा कि इस साल जून में उसकी घरेलू दोपहिया बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 2,35,833 यूनिट्स हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,93,090 यूनिट्स दर्ज की गई थीI

Also Read – JBM Auto Share Price Target

TVS Motor कंपनी अपने ग्राहकों के लिये अलग अलग प्रकार की स्कीम चला कर उन्हें आकर्षित करने का काम आसानी से कर रही है जिससे इनके व्यापार में तीव्रता बहुत आ रही है इसी कारण इस कंपनी को फायदा बहुत तेजी से हो रहा है।

वेल्यु के मामले में यह कम्पनी भारत की टॉप कम्पनी बन गयी है इसलिये इस कंपनी में निवेशक विना कोई संकोच के पैसा इन्वेस्ट कर रहे है जी कारण इस कम्पनी के प्राइस दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए नजर आ रहे है हमारी टीम के रिसर्च के अनुसार 2024 में TVS Motors का पहला टारगेट 1440 और दूसरा टारगेट 1500 हो सकता है , अगर आप इस कम्पनी में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो मेरी टीम की राय है कि अभी इस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने का यह सही समय है।

TVS Motor Share Price Target 2025

TVS Motor Share Price Target 2025: चेन्नई की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने 2023-24 की पहली / तिमाही के दौरान समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) में 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और कंपनी को 434 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। कंपनी के लाभ में बढ़ोतरी सेल और राजस्व (रेवेन्यू) में वृद्धि के कारण हुई।

इसे भी पढ़ें:  JBM Auto Share price Target 2023, 2024, 2025, 2028, 2030 | जेबीएम ऑटो शेयर प्राइस टारगेट 2023

Electric Vehicle के क्षेत्र में ये कंपनी 2025 तक 7 अच्छा करेगी इस तरीका का उमीद किया जा रहा है कंपनी ने जो Capital Expenditure किया है उसका फायदा कंपनी को 2025 से देखने को मिल सकता है।

2024 की तुलना में कंपनी के सेल्स और profit ग्रोथ में 20 से 30 परसेंट की बढ़त देखने को मिल सकती है. TVS Motor Company Share price target 2025 के पहले टारगेट की बात करें तो इसका First टारगेट 1560 रुपए जबकि दूसरा Target 1620 रुपये तक जा सकता है इस कंपनी में निवेश करने बाले निवेशकों के लिये यह बहुत सुनहरा मौका है इस कम्पनी में निवेश कर सकते है।

TVS Motor Share Price Target 2030

TVS Motor Share Price Target 2023,2024,2025 to 2030 | टीवीएस मोटर कंपनी शेयर प्राइस टारगेट

TVS Motor Share Price Target 2030 : अगर दुनिया भर में चलने वाली गाड़ियों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की हिस्सेदारी देखे तो ये अभी 1% है यानी की पूरी दुनिया में जितनी भी गाड़िया है उनमे इलेक्ट्रिक व्हीकल सिर्फ 1% है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि 2030 तक ये बढ़कर 20 से 30 परसेंट हो जाएगी जिसका फायदा पहले से इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी को होगी।

कंपनी ने अंतराष्ट्रीय बाजार में 400 मिलियन यूरो अपने RND में इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए इन्वेस्ट किया हैं इसके अलावा अगले पांच साल में Advanced Automotive Technologies at Localisation करने के लिए कंपनी लगभग 1000 करोड़ इन्वेस्ट कढ़ेगी.

कम्पनी के बढ़ते व्यापार को देखते हुये 2030 के लिये निवेशकों के लिये TVS Motor Share Price Target 2030 का पहला टारगेट 2290 रुपये और दूसरा टारगेट 2380 रुपये रहेगा निवेशकों के लिये यह सुनहरा मौका है अपने पैसे को डबल से भी ज्यादा करने का।

TVS Motor Share Price Target 2023 to 2030

TVS Motor Share Price Target 2023 to 2030: अगर इस शेयर के Peer कंपनीयों कि बात करें। तो इसमें Eicher Motor, Mahindra and Mahindra, Ashok Leyland, Volvo, Hyundai जैसी प्रमुख कंपनीया शामिल हैं।

अगर आप इस कम्पनी के share Price अलग-अलग वर्षो के लिये देखना चाहते है तो हमने एक टेबल तैयार की है जिसमे 2023 से लेकर 2030 तक के टारगेट के बारे में जानकारी दी है जिन्हें समझ लर आप अपना पैसा tvs motor company में इन्वेस्ट कर सकते है और फायदा उठा सकते है।

Target Year 1st Target 2nd Target
2023 1375 1390
2024 1440 1500
2025 1560 1620
2026 1680 1760
2027 1830 1900
2028 1970 2040
2029 2120 2200
2030 2650 2140

TVS Motor Share Price Target 2023 से 2030 तक के सभी टारगेट हमारी टीम के रिसर्चर्स द्वारा दिये गए है आप इसको देखकर अलग अलग वर्षो के लिये इन्वेस्ट कर सकते है।

इसे भी पढ़ें:  JBM Auto Share price Target 2023, 2024, 2025, 2028, 2030 | जेबीएम ऑटो शेयर प्राइस टारगेट 2023

TVS Motor Company के Share कैसे खरीदें

अगर आप TVS Motor Company के Share या अन्य किसी कम्पनी के शेयर खरीदना चाहते है तो आप दिए हुये ब्रोकर के माध्यम से शेयर खरीद सकते है।

  • Upstox
  • Groww
  • Zerodha
  • Angelone
  • OnyMP Trade

TVS Motor Company के Share खरीदे या नही

कंपनी के Net Income की बात करे तो कंपनी का नेट इनकम Financial Year 2022 में उसका नेट इनकम 756.82 करीब करोड़ रुपए था, जो Financial Year 2023 में घटकर करीब 1,328.67 करोड़ रुपए हो गया है।

अगर कंपनी के वित्तीय रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले Financial Year 2022 में इसका टोटल रेवेनुए करीब 24,390.67 करोड़ रुपए था, जो Financial Year 2023 में बढ़कर करीब 32,111.99 करोड़ रुपए हो गया है।

कम्पनी के व्यापार में होती बढ़ोत्तरी को देखते हुये और TVS Motors द्वारा ग्राहकों के लिये नई नई स्किम को देखते हुए निवेशकों के लिये हमारी टीम की राय यह है कि निवेशक इस कंपनी में अपना पैसा लम्बे समय तक के लिये इन्वेस्ट कर सकते है।

निवेशक 2028 से लेकर 2030 तक के लिये इस मोटर्स कम्पनी में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है जिससे निवेशकों को अधिक फायदा होने की पूरी सम्भाबना है।

TVS Motor Company Ltd FAQs

TVS Motor कंपनी का मालिक कौन है ?

TVS Motor कंपनी के मालिक का नाम सुंदरम-क्लेटन है।

TVS कंपनी की स्थापना कब हुई थी ?

इसकी स्थापना 1978 में हुई थी।

टीवीएस कौन से देश की कंपनी है?

TVS मोटर कंपनी (T.V.S) एक भारतीय बहुराष्ट्रीय मोटरसाइकिल कंपनी है जिसका मुख्यालय चेन्नई, भारत में है। यह 2018-19 में (20,000 करोड़ (US$2.8 बिलियन) से अधिक के राजस्व के साथ भारत में तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी है। कंपनी की 3 मिलियन यूनिट की वार्षिक बिक्री और 4 मिलियन से अधिक वाहनों की वार्षिक क्षमता है।

TVS के शेयर कैसे खरीदें ?

टीवीएस ग्रुप के शेयर खरीदने के लिए आपको डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की आवश्यकता होगी। आप किसी भी डीमेट अकॉउंट के साथ एक निःशुल्क डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोल सकते हैं और अपने डीमैट खाते में लॉग इन करके, टीवीएस समूह की कंपनी चुनकर और “खरीदें ऑर्डर” देकर टीवीएस समूह के शेयर खरीद सकते हैं।

विश्व का सबसे मंहगा शेयर कौन सा है ?

दुनिया का सबसे महंगा शेयर अमेरिका की कंपनी बर्कशायर हैथवे इंक (Berkshire Hathaway Inc.) का है। यह दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) की कंपनी है। बर्कशायर हैथवे का स्टॉक, आज से नहीं बल्कि पिछले कई सालों से दुनिया का सबसे महंगा स्टॉक बना हुआ है। अभी इसकी कीमत 5,09,004 डॉलर यानी 4,19,36,076 रुपये है।

निष्कर्ष | Conclusion

आज के आर्टिकल (TVS Motor Share Price Target 2023, 2024, 2025 to 2030 | टीवीएस मोटर शेयर प्राइस टारगेट) में हमारी टीम ने आपको कम्पनी की सम्पूर्ण जानकारी के साथ साथ आपको 2023 से लेकर 2030 तक के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानकारी दी है जो आपके लिये शत प्रतिशत कारगर साबित होने बाली है।

आशा करते है आपको हमारा आर्टिकल टीवीएस मोटर शेयर प्राइस टारगेट (TVS Motor Share Price Target) पसन्द आया होगा अगर आपको पसंद आया है तो आप इसे शेयर करें और अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं एवं इसी प्रकार की जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर आते रहिए।

Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.