PNB Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 | पीएनबी शेयर प्राइस टारगेट

4.5/5 - (8 votes)

नमस्कार दोस्तो आज हम बात करेंगे PNB Share Price Target 2023, 2024, 2025 To 2030 के बारे में इस कम्पनी के शेयर के बारे में लोगों को बहुत ही ज्यादा कन्फ्यूज है, लोगो को समझ नही आ रहा कि PNB शेयर खरीदे या नही।

इस कंपनी ने निवेशकों के लिये अभी तक कोई खासा रिटर्न्स नही दिया है इसलिये निवेशक इस कंपनी से अपना पैसा निकालने लगे है लेकिन हम आपको कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जिससे आप PNB में अपना पैसा इन्वेस्ट करने के लिये तैयार हो जायेगे।

हमारी टीम के द्वारा की हुई रिसर्च से इस कंपनी के बारे में ऐसी जानकारी निकल कर आयी है जिससे आपको यह मालूम चल जाएगा कि इस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए या नही तो आप हमसे जुड़े रहिये आपको पूरी जानकारी विस्तार से दी जाएगी।

PNB Company Details

PNB Share Price Target: किसी भी कंपनी में इन्वेस्टमेंट करने से पहले आपको उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए आपको पता होना चाहिए कि उस कंपनी ने पिछले वर्षों में निवेशकों के लिये कितना फायदा या नुकसान दिया है इस प्रकार से आपको कम्पनी के बारे में जानकारी होना आवश्यक है, हम आपके लिये PNB से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आये है।

Punjab National Bank (पंजाब नेशनल बैंक ) की स्थापना 9 मई 1894 लाहौर पाकिस्तान में हुई थी। PNB भारत का सबसे पुराना बैंक होने के साथ भारत के दूसरी सबसे बड़ी सरकारी बैंक हैं, पंजाब नेशनल बैंक 26 अप्रैल 2002 को शेयर मार्केट में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुआ तब इस बैंक का शेयर प्राइस मात्र ₹7 था। 2021 में इस बैंक का शेयर प्राइस ₹42 तक पहुँच गया था।

पिछले दो-तीन साल में बैंक को बहुत नुकसान हुआ है जिसके कारण 2021 में हमें इसके शेयर प्राइस में भारी गिरावट भी देखने के लिए मिली लेकिन धीरे-धीरे बैंक अपनी टेक्नोलॉजी और अपनी आय को बढ़ाने के लिए मेहनत कर रहा है।

लेकिन अक्टूबर 2021 के बाद PNB पीएनबी के शेयर प्राइस में धीरे-धीरे वृद्धि होने लग गई जिसके कारण इन्वेस्टर का ध्यान फिर से बैंक के शेयर प्राइस की ओर आने लगा है अब बहुत से लोग पीएनबी की शेयर प्राइस खरीदने की सोच रहे है।

इसे भी पढ़ें:  Jio Financial के शेयरों में 1 महीने में 24% का उछाल, Nifty Next 50 इंडेक्स में हो सकता है शामिल
Company NamePunjab National Bank
Market Cap70.29 TCr
Face ValueNA
52w High83.50
52w Low35.45
NSE sinePNB
CMP76.95 INR 06 Oct, 2023 12.10 pm
P/E Ratio20.96

PNB Share Price Target 2023 to 2030

PNB Share Price Target 2023 to 2030: पंजाब नेशनल बैंक की बात करे तो इस बैंक से साथ बहुत अधिक धोके हुए है जिसमे सबसे अधिक नुकसान बैंक को विजय माल्या के बैंक के पैसे न चुकाने से हुआ , विजय माल्या के साथ साथ अन्य कारणों की बजह से भी बैंक को अधिक नुकसान हुआ है।

पंजाब नेशनल बैंक अपनी नीतियों में सुधार बहुत तेजी से कर रहा है जिसकी बजह से 2021 से बैंक के नुकसान की भरपाई होनी प्रारम्भ हो गयी , अब PNB द्वारा ग्राहकों के लिये अनेक नई नई स्कीम चलाई जा रही है जिससे बैंक के ग्राहकों की संख्या में बढ़त के साथ साथ बैंक में पैसे जमा करने बालो की संख्या भी बढ़ रही है।

पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिये ऐसी योजना तैयार कर रहा है जो ग्राहकों को अधिक फायदेमंद हो , और जब ग्राहक के लिये बैंक से अधिक फायदा होगा तो बैंक में लोग अपना इन्वेस्टमेंट अधिक करेंगे और जब इन्वेस्टमेंट अधिक होगा तो जाहिर सी बात है बैंक के शेयर में बढ़ोतरी होगी।

इन्ही सब रिसर्च को ध्यान में रखते हुये हमारी टीम ने PNB Share Price Target 2023 to 2030 तक के टारगेट बनाये है और जो टारगेट हम बता रहे है 99% इन्ही के आसपास का टारगेट आपको देखने को मिलेगा।

Year1st Target2nd Target
20238287
20249096
2025102109
2026116124
2027132141
2028150158
2029167177
2030185195+

Also Read- HDFC AMC Share Price Target

नोट – हमारी टीम के रिसर्च से निकाले गये सभी टारगेट अनुमानित हैं, अगर बैंक के साथ कुछ बड़ा उलटफेर होता है तो टारगेट आगे पीछे भी हो सकते है लेकिन हमारे द्वारा दिये हुये टारगेट के आस पास ही रहेगा।

PNB Share Price Target 2023

PNB Share Price Target 2023: यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के पंजाब नेशनल बैंक में मर्ज होने के बाद बैंक के प्रॉफिट में सुधार आना स्टार्ट हो गया है औऱ बैंक की नीतियों में बहुत बदलाव देखने को मिल रहे है इन्ही सब पहलुओं को देखते हुये ऐसा लग रहा है कि बैंक के शेयर में थोड़ा बहुत उछाल देखने को मिल सकता है ।

2023 के लिये पंजाब नेशनल बैंक के शेयर का पहला टारगेट 75 रुपये और इसका दूसरा टारगेट 83 रुपये हो सकता है , निवेशकों को अपना टारगेट पहले से फिक्स करके रखना चाहिए जिससे कि उनका टारगेट टच हो और वो अपना शेयर सेल कर सकें।

YearShare Nam1st Target2nd Target
2023PNB8287

PNB Share Price Target 2025

PNB Share Price Target 2025: पंजाब नेशनल बैंक भारत का बहुत पुराना बैंक है और इस बैंक की शाखाएं भारत के 764 शहरों में 4500 से अधिक शाखाएँ और 10000 से अधिक कार्यालय है। पूरे देश मे हुए विस्तार की बजह से लोगो का इस बैंक पर भरोसा बना हुआ है और लोग आज भी इस बैंक में निवेश करना पसंद करते है।

इसे भी पढ़ें:  कैनरा बैंक शेयर प्राइस टारगेट | Canara Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025 to 2030

अगर यह बैंक अपनी नितियों में थोड़ा और सुधार कर ग्राहकों को अपनी और आकर्षित करणे में सफलता प्राप्त करता है तो इसके शेयर प्राइस में 2025 तक उछाल देखने को मिल सकता है जिसका पहला टारगेट 102 रुपये और दूसरा टारगेट 109 रुपये हो सकता है ।

YearShare Name1st Target2nd Target
2025PNB102109

PNB Share Price Target 2028

PNB Share Price Target 2028: इस बैंक की UK में एक बैंकिंग सब्सिडियरी कंपनी है। जिसका नाम PNB इंटरनेशनल बैंक हैं। इस बैंक की यूके में सात शाखाएं हैं और साथ में हांगकांग, कॉलून, दुबई और काबुल में भी ब्रांचेज मौजूद हैं।

भूटान में, डुक पीएनबी बैंक में PNB की 51% की हिस्सेदारी है, जिसकी पांच शाखाएं हैं। पडोसी देश नेपाल में, पीएनबी के पास एवरेस्ट बैंक का 20% हिस्सा है, जिसकी 50 शाखाएँ मौजूद हैं। इस प्रकार पंजाब नेशनल बैंक का इंटरनेशनल बैंकिंग में भी काफी वर्चस्व हैं।

इस बैंक के देश विदेश में फैले व्यापार को ध्यान में रखते हुये हमारी रिसर्च टीम ने इसके 2028 के लिये PNB Share Target Fix किये है जिसका पहला टारगेट 150 रुपये और दूसरा टारगेट 158 रुपये अनुमानित किया है जो कि इस टारगेट के आसपास जरूर पहुंचेगा।

YearShare Name1st Target2nd Target
2028PNB150158

PNB Share Price Target 2030

PNB Share Price Target 2030: पंजाब नेशनल बैंक का लगातार ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में ध्यान दे रहा है। कस्टमर को ऑनलाइन जोड़ने के लिए पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को शिक्षित भी कर रहा है।

आने वाले समय में सारी चीजें ऑनलाइन होगी इसलिए पंजाब नेशनल बैंक ने खुद का एप्लीकेशन भी लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक छोटे-मोटे बिजनेसमैन को भी लोन दे रहा है।

पंजाब नेशनल बैंक ने नई-नई योजनाओं के माध्यम से कस्टमर संख्या को जुड़ा है और अगर 2030 तक पंजाब नेशनल बैंक अन्य बैंक का खरीदता है तो इसके स्टॉक में प्रभाव पड़ेगा। 2030 में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर प्राइस टारगेट ₹185 और दूसरा टारगेट ₹195+ रहेगा।

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा दी जाने बाली सेवाएँ

  • रिटेल बैंकिंग
  • डिपाजिट
  • लोन
  • इश्योरेंस
  • म्यूच्यूअल फण्ड
  • NRI सेवाएं
  • एग्रीकल्चर बेकिंग etc
YearShare Name1st Target2nd Target
2030PNB185195+

PNB Share Price Target Next 10 Ye

PNB Share Price Target Next 10 Years: अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के पिछले एक वर्ष की बात करे तो इसके शेयर का प्राइस 31 रुपये के आस पास था। 22/08/2022 से आज तक इसकी प्राइस में दोगुने से भी ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई है।

Picsart 23 07 22 06 52 44 153

Punjab National Bank एक पब्लिक सेक्टर वाला बैंक है जिसके कारण पब्लिक का इस बैंक के उपर अच्छा खासा विशवास बना हुआ है जिसके फलस्वरूप बैंक का Revenue और Profit दोनों आसमान छू रहे है बात की जाये अगर इसके Revenue की तो यह मुख्य रूप से Loans से मिलने वाले ब्याज से आता है।

इसे भी पढ़ें:  ICICI Bank Share Price Target 2023,2024,2025 to 2030 | आईसीआईसीआई बैंक शेयर प्राइस

जिसके अंदर कृषि ऋण, प्राथमिक क्षेत्रो के ऋण और खुदरा ऋण से आने वाली आय शामिल है और इसके साथ-साथ कमीशन विदेशी मुद्रा लेनदेन और फंड्स को बेचकर आने वाला पैसा भी Revenue के अंदर ही आता है ।

Punjab National Bank की FY 2020-2021 में 2.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी पिछले Financial year के मताबिक ज्यादा है जो इन्हें Loans और Advance की ब्याज आय से प्राप्त हुआ है और बैंक की कुल शुल्क आय 10,449/- करोड़ रूपये (USD 1.4 बिलियन) पर आ गयी थी।

पंजाब नेशनल बैंक के पिछले आकंड़े देखते हुए हमने Next 10 Year के शेयर प्राइस के टारगेट दिए है जिन्हें आप देख सकते है।

Year1st Target2nd Target
1st Year8287
2nd Year9096
3rd Year102109
4rth Year116124
5th Year132141
6th Year150158
7nth Year167177
8th Year185295
9th Year210220
10nth Year240270

यह सभी टारगेट बैंक के बढ़ते विस्तार को देखते हुये तैयार किये गए है अगर निवेशक अपना पैसा लम्बे समय तक के इन्वेस्ट करने चाहते है तो पंजाब नेशनल बैंक आपको अच्छा रिटर्न्स दे सकते है।

क्या आपको पंजाब नेशनल बैंक में पैसा लगाना चाहिए ?

पंजाब नेशनल बैंक ने स्कैम के बाद अपने व्यापार में अच्छी वापसी की जिसके परिणाम देखने को प्रत्यक्ष रूप से दिखाई दे रहे है। PNB ने पिछले कुछ वर्षों से अपने निवेशकों के लिये अच्छा रिटर्न्स दे रहा है, पिछले एक वर्ष में इसने अपने प्राइस को दुगने से भी ज्यादा किया है।

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक में अपना पैसा लगाने चाहते है तो आप इस कंपनी में पैसा लम्बे समय के लिये लगा सकते है, आप 5 वर्ष या 10 वर्ष के लिये अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है , अगर आप लंबे समय के लिये पैसा लगाते है तो 100℅ आपको उम्मीद से अधिक मुनाफा देखने को मिलेगा।

आप इस कंपनी में अपना पैसा जरूर इन्वेस्ट करें, हमारी कंपनी की रिसर्च के अनुसार इसके शेयर आने बाले समय मे आसमान छुएंगे बस आपको अपना पैसा अधिक समय के इन्वेस्ट करना है।

PNB Share Price Target Related FAQs

What is the target price of PNB share in 2030?

295+

क्या पीएनबी स्टॉक लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है?

PNB लॉन्ग टर्म में बहुत अच्छे रिटर्न्स दे सकता है।

पीएनबी स्टॉक क्यों बढ़ रहा है?

सीमित एनपीए सृजन और ऋण के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण इस वृद्धि के प्रमुख चालक हैं। विश्लेषक ने कहा, “चूंकि स्टॉक की कीमत वर्तमान में बुक वैल्यू के 0.61 गुना पर है और पिछले पांच वर्षों में इसमें सकारात्मक लाभ वृद्धि देखी गई है, इसलिए इस स्टॉक पर सकारात्मक रुख अपनाना निवेशकों के लिए एक बुद्धिमान विकल्प हो सकता है।”

क्या मैं पीएनबी स्टॉक खरीद सकता हूं?

आप एक डीमैट खाता बनाकर और केवाईसी दस्तावेजों को ऑनलाइन सत्यापित करके ग्रो में पीएनबी शेयर आसानी से खरीद सकते हैं।

Which stock is best for next 20 years in India?

1) Reliance Industries. …
2) Tata Consultancy Services (TCS) …
3) Infosys. …
4) HDFC Bank. …
5) Hindustan Unilever.

क्या पीएनबी बैंक में निवेश करना सुरक्षित है?

पीएनबी में एफडी खाता रखना बहुत सुरक्षित है , मेरे एक मित्र ने मुझे इस बैंक के बारे में सुझाव दिया है। उन्होंने मुझे 9% ब्याज दर की पेशकश की है जो अच्छी है।

क्या पीएनबी लाभदायक है?

तिमाही के दौरान पीएनबी का परिचालन लाभ ₹5,866 करोड़ रहा, जो साल-दर-साल 11.4% की वृद्धि दर्शाता है। इसके अलावा, इसकी शुद्ध ब्याज आय में सालाना आधार पर 30.05% की उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई, जो वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में ₹9,499 करोड़ थी। पीएनबी के लिए एक उत्साहजनक संकेत इसके प्रमुख वित्तीय संकेतकों में सुधार है

आशा करते है आपको हमारा आर्टिकल (PNB Share Price Target 2023,2024,2025 To 2030 (पीएनबी शेयर प्राइस टारगेट) पसन्द आया होगा , अगर आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी लाभदायक लगी तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिये औऱ हमारे आर्टिकल पर अपना सुझाव कॉमेंट के माध्यम से जरूर दें।

Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.

Leave a Comment