IDFC First Bank Share Price Target 2023,2024,2025 to 2030 | आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शेयर प्राइस टारगेट

3.3/5 - (3 votes)

IDFC First Bank Share Price Target: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक एक प्राइवेट बैंक है जिसका विस्तार पूरे भारत देश मे फैला हुआ है, यह बैंक ग्राहकों के लिये बचत खाता,चालू खाता, उपभोक्ता बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, घर के लिए ऋण, संपत्ति के बदले ऋण, व्यक्तिगत ऋण, उपभोक्ता टिकाऊ ऋणे, वाहन ऋण,व्यवसायिक ऋण, सूक्ष्म उद्यम ऋण, निजी बैंकिंग, धन प्रबंधन, निवेश बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, थोक बैंकिंग जैसी अनेक सेवाएँ प्रदान करता है।

आज के आर्टिकल में आपको IDFC First Bank के शेयर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से दी जाएगी अगर आप IDFC कंपनी में निवेश करने के इक्षुक है तो यह पोस्ट आपके लिये बहुत ही उपयोगी होने बाली है आप इस पोस्ट से अंत तक जुड़े रहे आपको IDFC के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

IDFC First Bank Company Full Details

Company NameIDFC First Bank
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
Revenue27,195.09 Crore
Total Assets1,90,243.71 Crore
Market Cap54.93 TCr
P/E Ratio21.17
Face ValueNA
52w High84.40
52w Low77.05
NSE SineIDFCFIRSTB
CMP83 (23/07/2023)

IDFC First Bank का मुख्यालय महाराष्ट्र के मुंबई शहर में स्थित है, IDFC First Bank की देश भर में लगभग 650 शाखाएँ फैली हुई है और देश भर में 750 से अधिक एटीएम लगाए हुए है।

IDFC First Bank के CEO श्री राजीव लाल जी है इस बैंक कंपनी ने अपने व्यापार को बहुत तेजी से आगे बढ़ाया है जिसका निवेशकों को बहुत फायदा हुआ है।

IDFC First Bank Share Price Target 2023 to 2030

IDFC First Bank Share Price Target : इस बैंक के शेयर की बात करें तो इसके शेयर हमेशा निवेशकों के लिये फायदेमंद रहे है इसका 2015 में शेयर 70.55 रुपये था आज हाफ 2023 में इसके शेयर की कीमत 83 रुपये के आस पास है अगर आगे के टारगेट को देखा जाए तो इसके प्राइस में काफी उछाल आने की सम्भाबना बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें:  जानिए यूनियन बैंक शेयर प्राइस टारगेट | Union Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

हमारी रिसर्च टीम के द्वारा 2023 से लेकर 230 तक के प्राइस टारगेट को चुना गया है जो कि बैंक के देश भर में फैले व्यापार,बैंक की आय,बैंक के ऊपर कर्ज और बैंक ने पिछले दिनों में किये हुये व्यापार को देखते हुए तैयार किये है।

अगर आप इस बैंक के शेयर टारगेट को देखना चाहते है तो टेबल के माध्यम से देख सकते है जो इस प्रकार है।

Target Year1st Target2nd Target
20238792
202496100
2025107112
2026118125
2027133145
2028153162
2029170180
2030190202

यह सभी years टारगेट अनुमानित हैं और बैंक शेयर प्राइस इसी टारगेट के आस पास रहने की प्रबल सम्भाबना बनी हुई अगर आप अलग अलग वर्षो के शेयर प्राइस टारगेट देखना चाहते है तो पोस्ट से जुड़े रहिये आगे आपको अलग अलग टारगेट के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी।

IDFC First Bank Share Price Target 2023

IDFC First Bank Share Price Target 2023: अगर आप थोड़े समय के लिये इस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो यह सही समय है अभी इस कम्पनी का शेयर 83 रुपये के आस पास चल रहा है और 2023 के अंत तक इसके शेयर में उछाल आने की सम्भाबना बनी हुई है।

Also Read- HDFC AMC Share Price Target

भारत की बैंकिंग सेक्टर में देखा जाए तो  पिछले कुछ सालों से लगातर IDFC First Bank ने काफी मजबूती के साथ अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने में कामियाब हुआ हैं। देखा जाए तो कंपनी अपने बिज़नस की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए कोई मौका छोड़ना नही चाहती अगर आप इस कम्पनी में निवेश करना चाहते है तो 2023 का इसका पहला टारगेट 87 रुपये और दूसरा टारगेट 92 रुपये हो सकता है।

निवेशों को रिसर्च टीम की सलाह यह है कि 2023 के पहले टारगेट के बाद आप अपना पैसा निकाल सकते है।

IDFC First Bank Share Price Target 2024

IDFC First Bank Share Price Target 2024: किसी भी बैंक को अपने बिज़नस को तेजी से ग्रोथ करने के लिए इसकी CASA Ratio में बढ़ोत्तरी सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाती है।

पिछले कुछ सालों से IDFC First Bank के CASA Ratio को देखा जाए तो लगातर बहुत ही अच्छी तरह से बढ़ते हुए नजर आया है, जिसकी वजह से देखा जाए तो कंपनी के लोन बुक में अच्छी बढ़ोत्तरी होने के साथ ही बैंक को अच्छी ब्याज भी मिलते हुवे नजर आ रहा हैं।

इसे भी पढ़ें:  GAIL Share Price Target 2023, 2024, 2025 to 2030 | गैल शेयर प्राइस टारगेट 2023

बैंक के बढ़ते हुये करोबार को देखते हुए 2024 के लिए पहला टारगेट 96 रुपये और दूसरा टारगेट 100 रुपये के इर्दगिर्द हो सकता है , इस कम्पनी के शेयर खरीदने के इक्षुक निवेशकों के लिये यह सुनहरा मौका है कि आप 2024 तक के लिये अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।

IDFC First Bank Share Price Target 2025

IDFC First Bank Share Price Target 2025: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने डिजिटल बैंकिंग व्यवसाय को बढ़ाने पर केंद्रित है, और इसने प्रौद्योगिकी में भारी निवेश किया है। बैंक ने कई नए डिजिटल उत्पादों और सेवाओं को लॉन्च किया है, जिसमें केवल-मोबाइल बैंक खाता, पीयर-टू-पीयर लेंडिंग प्लेटफॉर्म और वेल्थ मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म शामिल हैं।

बैंक की Assets Quality में जैसे जैसे सुधार होते जाएंगे IDFC First Bank Share Price Target 2025 तक आपको बहुत ही बेहतरीन ग्रोथ दिखाने के साथ ही पहला टारगेट आपको 107 रूपया के आसपास जाता हुआ नजर आ सकता हैं। और फिर आप दूसरा टारगेट 112 रुपए के लिए होल्ड करने की जरुर सोच सकते हैं।

IDFC First Bank Share Price Target 2030

IDFC First Bank Share Price Target 2030: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक हाल के वर्षों में खुदरा ऋण देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और इससे इसकी ऋण पुस्तिका को बढ़ावा देने में मदद मिली है। अगले 8 वर्षों में बैंक के खुदरा ऋण पोर्टफोलियो के 20% सीएजीआर से बढ़ने की उम्मीद है।

Also Read- PNB Bank Share Price Target

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक हाल के वर्षों में नए बाजारों में विस्तार कर रहा है। बैंक ने नए शहरों और राज्यों में शाखाएं खोली हैं, और इसने अपने उत्पादों और सेवाओं को नए ग्राहक वर्ग को पेश करना भी शुरू कर दिया है। आने वाले वर्षों में नए बाजारों में बैंक का विस्तार जारी रहने की उम्मीद है, क्योंकि इससे बैंक को अपनी लोन बूक और कस्टमर बेस बढ़ाने में मदद मिलेगी।

ऐसे में अगर हम देखे तो 2023 तक कम्पनी के शेयर में भारी उछाल आएगा और IDFC First Bank Share Frice Target 2030 का पहला टारगेट 190 रुपये और दूसरा टारगेट 202 रुपये के आस पास होगा।

इसे भी पढ़ें:  ICICI Bank Share Price Target 2023,2024,2025 to 2030 | आईसीआईसीआई बैंक शेयर प्राइस

IDFC First Bank Share Price Target Next 10 Year’s

Picsart 23 07 23 16 39 02 776

IDFC First Bank Share Price Target in The Next Year’s: आपको पता ही होगा कि IDFC के शेयर का रेट अभी 83 रुपये चल रहा है, अगर आप अलग अलग वर्षो की टारगेट लिस्ट देखना चाहते है या उसे एनालिसिस करना चाहते है तो हमारी टीम द्वारा आने वाले 10 वर्षों की टारगेट लिस्ट तैयार की गई है जो इस प्रकार है।

Target Year1st Target2nd Target
1st Year8792
2nd Year96100
3rd Year107112
4rth Year118125
5th Year133145
6th Year153162
7nth Year170180
8th Year190202
9th Year212224
10th Year234245

आप इस तालिका को देखकर आने बाले 10 वर्षो के टारगेट फिक्स लर सकते है और निवेश कर सकते है।

IDFC First Bank के Share कैसे खरीदें

अगर आप IDFC First Bank या अन्य किसी भी कम्पनी के शेयर में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो नीचे दिए ब्रोकर के माध्यम से खरीद सकते है आपको बस अपना एक डीमेट अकॉउंट तैयार करना होगा।

  • Upstox
  • Groww
  • Zerodha
  • Angelone
  • Olymp Trade
  • ब्रोकर खाता खोलने के अनेक एप्पलीकेशन आ गए है आप किसी भी ब्रोकर के जरिये खाता खोल सकते है और पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।

IDFC First Bank के Share खरीदें या नही

अभी सभी निवेशकों के मन मे एक ही बात चल रही कि IDFC First Bank के Share खरीदें या नही तो हम आपको बता दें कि अगर आप थोड़े लम्बे समय के लिये अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो यह आपके लिये सुनहरा मौका है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के व्यापार की बढ़ोत्तरी देखते हुए हमारी टीम की यही सलाह है कि आप इस कम्पनी में पैसा लम्बे समय जैसे कि 2028 ,2030 या 2032 के लिये निवेश कर सकते है|

IDFC First Bank Share Related FAQs

क्या हम आईडीएफसी के शेयर खरीद सकते हैं?

आप एंजेल वन के साथ डीमैट खाता खोलकर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड के शेयर खरीद सकते हैं।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का उचित मूल्य क्या है?

बेस केस परिदृश्य के तहत एक IDFCFIRSTB स्टॉक का आंतरिक मूल्य 102.18 INR है। 81.75 रुपये के मौजूदा बाजार मूल्य की तुलना में, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड का मूल्यांकन 20% कम है।

फर्स्ट बैंक में सबसे ज्यादा शेयर किसका है?

ओटुडेको, जो 2019 तक फर्स्ट बैंक के अध्यक्ष थे, बैंक के सबसे बड़े शेयरधारक बनने के लिए तेजी से वापसी कर रहे हैं। अरबपति फेमी ओटेडोला हसन ओडुकले के साथ झगड़े के बाद 2021 में बैंक के सबसे ‘बड़े शेयरधारक बन गए, जो नियंत्रण के लिए भी प्रतिस्पर्धा कर रहे थे।

फर्स्टबैंक का असली मालिक कौन है?

फर्स्ट बैंक का स्वामित्व एफबीएन होल्डिंग्स पीएलसी के पास है, जिसके पास 1.3 मिलियन से अधिक शेयरधारकों के साथ विविध स्वामित्व है। बैंक की स्थापना 1894 में हुई थी और यह नाइजीरिया का सबसे पुराना बैंक है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का भविष्य क्या है?

आईडीएफसी बैंक कॉरपोरेट लोन से लेकर ज्यादा से ज्यादा रिटेल लोन पर फोकस कर रहा है। बैंक कई ग्राहकों को छोटे-छोटे लोन दे रहा है जिससे भविष्य में उसका एनपीए कम हो सकता है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2025 तक मेरी उम्मीद के मुताबिक आप शानदार ग्रोथ के साथ 112 रुपये का पहला टारगेट ग्रोथ देख सकते हैं।

आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी (IDFC First Bank Share Price Target 2023,2024,2025 to 2030) से आप सन्तुष्ट होंगे , अगर हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो कॉमेंट के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है । धन्यवाद….

Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.

Leave a Comment