ICICI Bank Share Price Target 2023,2024,2025 to 2030 | आईसीआईसीआई बैंक शेयर प्राइस

4/5 - (2 votes)

ICICI Bank Share Price Target : नमस्कार दोस्तों ! अगर आप ICICI bank Ltd. Company में पैसा निवेश करने की सोच रहे है तो हम आपको आज के आर्टिकल में ICICI Share Price Target 2023,2024,2025 to 2030 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देगें जिससे आपको icici में पैसा निवेश करने में आसानी होगी।

आपके लिये एक महत्वपूर्ण बात बताना चाहते है , अगर आप किसी भी कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट करते है तो आपको सबसे पहले उस कंपनी के बारे में बारीकी से जानकारी लेनी चाहिए उसके तत्पश्चात उस कंपनी में अपना पैसा लगाना चाहिए आज हम आपके लिये ICICI Share Price Target 2023,2024,2025 to 2030 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है। तो ज्यादा देर न करते हुये हम अपनी बात रखते है।

ICICI Bank Ltd Company Full Details

आईसीआईसीआई बैंक भारत की प्रमुख बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा संस्थान है। आईसीआईसीआई बैंक का फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया है। ICICI बैंक की स्थापना वर्ष 1955 में हुई थी। आईसीआईसीआई बैंक का निर्माण भारतीय पूंजी बाजार (Indian capital market) में मील का पत्थर बताया गया था। ICICI बैंक 91 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है।

icici

यह भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। बाजार कैपिटलाइजेशन की दृष्टि से भारत के निजी क्षेत्र का यह सबसे बड़ा बैंक है। इस बैंक की भारत में 2883 शाखाएँ हैं एवं 10021 एटीएम हैं। यह 19 अन्य देशों में भी मौजूद है।

Company NameICICI Bank Ltd
NSE SineICICIBANK
CDP ScoreC
Market Cap6.90 LCr
P/E Ratio18.84
Div Yield0.81%
CMP986.50
52w High1008.70
52w Low796

Icici Bank ltd. का मुख्यालय (पंजीकृत कार्यालय) आईसीआईसीआई बैंक टावर, चकली सर्किल के पास, पुराना पादरा रोड़, वड़ोदरा, गुजरात, भारत में स्थित है तथा (कॉर्पोरेट कार्यालय)आईसीआईसीआई बैंक टावर, बान्द्रा कुर्ला भवन, मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत में स्थित है।

  • राजस्व – ₹1,49,786.10 करोड़ (US$21.87 अरब)
  • प्रचालन आय – ₹78,268.2 करोड़ (US$11.43 अरब)
  • निवल आय – ₹9,566.31 करोड़ (US$1.4 अरब)
  • कुल संपत्ति – ₹13,77,292 23 करोड़ (US$201.08 अरब)
  • कुल इक्विटी – ₹1,18,518.45 करोड़ (US$17.3 अरब)
  • वेबसाइट – www.icicibank.com
इसे भी पढ़ें:  Jio Financial के शेयरों में 1 महीने में 24% का उछाल, Nifty Next 50 इंडेक्स में हो सकता है शामिल

Icici bank ltd. अध्यक्ष गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी तथा एमडी और सीईओ संदीप बख्सी जी है, इस कंपनी के उत्पाद की बात करें तो खुदरा बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, निवेश बैंकिंग, गिरवी ऋण, निजी बैंकिंग, धन प्रबन्धन, क्रेडिट कार्ड, वित्तीय सेवाएँ शामिल है।

आईसीआईसीआई बैंक शेयर प्राइस 2023 | ICICI Bank Share Price Target 2023

ICICI Bank Ltd. Share Price Target 2023 : icici bank के ग्राहक इस बैंक से काफी संतुष्ट भी नजर आते है। फिलहाल यह बैंक बैंकिंग से जुड़े कामों के साथ साथ Insurance, Venture Capital, Assets Management जैसी सेवाएं यह अपने कस्टमर्स को प्रोवाइड करता है।

अगर बीते कुछ वर्षों के इसके रिजल्ट्स की ओर देखें तो कंपनी अपने सभी सेगमेंट में काफी अच्छा बिजनेस करते हुए दिखाई दे रहा है, इसे सभी सेगमेंट में अच्छा बढ़त मिली है जिसके चलते यह काफी अच्छा ग्रोथ कर रहा है और इसके शेयर प्राइस भी इसी के वजह से बढ़ते जा रहे हैं।

Also Read – PNB Bank Share price target 2025

अगर हम icici bank के शेयर की बात करे तो ICICI Bank Ltd. Share Price Target 2023 में इसका पहला टारगेट 1010 रुपये तथा दूसरा टारगेट 1025 रुपये के आस पास रहने का अनुमान लगाया जा रहा है

इसका मैनेजमेंट भी काफी मजबूत दिखाई पड़ता है, अगर फंडामनेटल रूप से देखें तो यह फंडामेंटली भी काफी मजबूत है। बैंक का उद्देश्य है की यह भारत का फर्स्ट क्लास बैंक बने और ऐसा संभव भी है। ICICI Bank भविष्य के हिसाब से काफी बेहतर दिखाई पड़ता है।

आईसीआईसीआई बैंक शेयर प्राइस 2024 | ICICI Bank Share Price Target 2024

ICICI Bank Ltd. Share Price Target 2024 : इस बैंक की United State, Bahrain, Hongkong, Singapore, Qatar, Oman, China, South Africa तथा Dubai International Finance Centre में भी बेंचर्स हैं। यह बैंक पहला नॉन एशिया बैंक है जो की 1999 में NYSC पर लिस्ट हुआ था। ICICI ने भारत के Financial Sector में काफी बड़ा रोल निभाया है।

ICICI Bank ltd. बहुत सारे अलग अलग Segments में काम करता हैं। Core Banking के साथ कंपनी Investment Banking, Life, Non Life Insurance, Venture Capital, Asset Management में भी काम करती हैं। इस बैंक की UK और Canada जैसे देशों में भी Banking Subsidiary मौजूद हैं।

इस बैंक के कारोबार में बढ़ोत्तरी को देखते हुए हमारे रिसर्चर्स ने ICICI Bank Ltd. Share Price Target 2024 के लिये पहला टारगेट 1050 रुपये तथा इसका दूसरा टारगेट 1090 रुपये से भी अधिक जाने के आसार बने हुए है।

इसे भी पढ़ें:  जानिए यूनियन बैंक शेयर प्राइस टारगेट | Union Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030

आईसीआईसीआई बैंक शेयर प्राइस 2025 | ICICI Bank Share Price Target 2025

ICICI Bank Ltd. Share Price Target 2025 : आईसीआईसीआई बैंक का business model अपने ग्राहकों को बैंकिंग और financial products और सेवाओं की एक wide range प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करता है, जबकि रिटर्न को और बढ़ाने के लिए skillfully अपनी संपत्ति और देनदारियों का मनेजमेंट भी करता है।

बैंक ने ग्राहक अनुभव और सुविधा को बेहतर बनाने के लिए टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में इन्वेस्ट किया है, और इसका उद्देश्य व्यक्तिगत Solution और सेवाएं प्रदान करके अपने ग्राहकों के साथ long term संबंध बनाना है।

आईसीआईसीआई बैंक की भारत भर में ब्रांच और एटीएम के साथ-साथ कई देशों में international offices का एक विस्तृत नेटवर्क है। भारत में इसकी 5,275 से अधिक ब्रांचेज और 15,589 एटीएम हैं, और इसके international offices संयुक्त राज्य अमेरिका, सिंगापुर, बहरीन, हांगकांग, कतर और दुबई में स्थित हैं।

Also Read – Union Bank Share price target 2025

icici bank के देश विदेश में बढ़ते हुये व्यापार को देखते हुए ICICI Bank Ltd. Share Price Target 2025 के लिए इसका पहला टारगेट 1140 रुपये तथा इसका दूसरा टारगेट 1200 रुपये रखा गया है।

आईसीआईसीआई बैंक शेयर प्राइस | ICICI Bank Share Price Target 2030

ICICI Bank Ltd. Share Price Target 2030 : ICICI Bank अपने बैंकिंग प्रणाली में हमेशा ही टेक्नोलॉजी में अपडेट होने के चलते कस्टमर को समय समय पर नए नए ऑफर और बहुत सारे सुबिधा आसानी से प्रदान कर पाती है, जिसके कारण हर साल देखे तो कस्टमर को अच्छी सेवा देने के चलते ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को ICICI Bank अपनी तरह आकर्षित करने में कामियाब होते नजर आ रहा हैं।

आनेवाले दिनों में भी जैसे जैसे ICICI Bank अपने अपडेट टेक्नोलॉजी की मदद से नए नए सुबिधा कस्टमर को प्रदान करते नजर आएंगे बैंक के पदर्शन में भी धीरे धीरे एक बड़ी तेजी होते जरुर देखने को मिलनेवाला हैं।

बैंकिंग सेक्टर में अपना दबदवा बनाए रखने के लिए ICICI Bank हमेशा ही टेक्नोलॉजी और Innovation पर बहुत ही आगे रहते देखने को मिलता है, इन्होने भारत का पहला मोबाइल बैंकिंग अप्प्स को भी लांच किया था और अभी भी ICICI बैंक पहला Universal बैंकिंग अप्प्स को डेवेलोप किया है।

जिसमे हर बैंक के कस्टमर बैंकिंग ट्रांजेक्शन कर सकता है, जिसकी वजह से बैंक का अपने कस्टमर के साथ साथ अन्य कस्टमर को भी अपना अलग अलग तरह की सेवा बहुत ही आसानी से क्रॉस सेल कर लेती है।

आने बाले समय मे यह बैंक और अधिक लोकप्रिय होता चला जायेगा जिससे इसके ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होना लाजमी है बैंक के व्यापार में बढ़ोत्तरी को देखते हुये ICICI Bank Ltd. Share Price Target 2030 के लिए इसका पहला टारगेट 1820 रुपये से अधिक होने की सम्भाबना ज्यादा है वहीं बात करे इसके दूसरे टारगेट की तो इसका 2nd टारगेट 1900 रुपये से अधिक होगा।

इसे भी पढ़ें:  कैनरा बैंक शेयर प्राइस टारगेट | Canara Bank Share Price Target 2023, 2024, 2025 to 2030

ICICI Bank Share Price Target 2023 to 2030

ICICI Bank Ltd. Share Price Target Next 10 Year’s : आर्टिकल के पहले के भागों में हमने आपके लिये वर्ष 203,2024,2025 ओर 2030 के शेयर प्राइस टारगेट बताएं है जो आपके लिए उपयोगी साबित होगें, हम आपको इस भाग में आने वाले 10 वर्षो के लिये ICICI Bank Ltd. Share Price Target Next 10 Year’s एक तालिका के माध्यम से दर्शा रहे है जो निम्न है।

Target Year’s1st Target2nd Target
202310101025
202410501090
202511401200
202612601320
202713901460
202815201600
202916801740
203018201900
203119902050
203221402250

ICICI Bank Ltd के Share कैसे खरीदें

अगर आप मन में यह सवाल है कि ICICI Bank Ltd के शेयर कैसे खरीदें ? तो आपके सवाल का जबाब लेकर आये है। अगर आप इस कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है तो किसी भी ब्रोकर का खाता बिल्कुल फ्री खुलबा सकते है।

हम आपके लिये कुछ भरोसेमंद ब्रोकर का नाम बता रहे है जो निम्नलिखित है।

  • MO Investor इस कम्पनी में आप अपना डीमेट खाता खोलकर बहुत सी सेवाएँ मुफ्त पा सकते है (P1015300) इस प्रोमो कोड का प्रयोग अनिवार्य है।
  • Upstox
  • Zerodha
  • Angelone
  • OnyMP Trade

ICICI Bank Ltd के शेयर खरीदें या नही

अगर आप ICICI Bank Ltd में पैसा इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो आपको बता दें कि अगर आप ICICI Bank Ltd से अच्छा फायदा लेना चाहते है तो आपको अपना पैसा लम्बे समय के लिये इन्वेस्ट करना चाहिए तभी आपको अच्छे रिटर्न्स मिलने के चांस है।

आने बाले समय मे यह बैंक भारत का नंबर एक बैंक बनने की पॉजिसन में दिखाई दे रहा है यही सोच कर निवेशक इस कंपनी में अपना पैसा 2030 तक के लिये इन्वेस्ट कर रहे हैं।

Also Read – Canara Bank Share price target 2025

हमारी टीम की रिसर्च के मुताबित आप अपना पैसा एक लंम्बी समय सीमा के लिये होल्ड करके रख सकते है जिससे आपको अधिक फायदा होगा ज्यादातर आपका पैसा दोगुने से भी अधिक मिलने की उम्मीद लगायी जा रही है।

ICICI Bank Ltd FAQs

ICICI Bank Ltd 2030 share Price Target क्या होगा ?

ICICI Bank Ltd 2030 share Price Target 1900 रुपये के आस पास होगा।

ICICI Bank Ltd 2025 share Price Target क्या होगा ?

ICICI Bank Ltd 2030 share Price Target 1200 रुपये से अधिक होगा।

ICICI Bank Ltd की कुल सम्पत्ति कितनी है ₹

कुल संपत्ति – ₹13,77,292 23 करोड़ (US$201.08 अरब) है।

ICIC Bank Ltd के उत्पाद क्या है ?

खुदरा बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, निवेश बैंकिंग, गिरवी ऋण, निजी बैंकिंग, धन प्रबन्धन, क्रेडिट कार्ड, वित्तीय सेवाएँ शामिल है।

आशा करते है आपको हमारा आर्टिकल GAIL Share Price Target 2023 2024 2025 to 2030 पसन्द आया होगा और आप हमारी टीम के द्वारा दी हुई जानकारी से सन्तुष्ट होंगे, अगर आप शेयर मार्केट से जुड़ी सभी जानकारी रखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिये ।

अगर आप हमारे आर्टिकल पर अपनी कोई प्रतिक्रिया या सुझाव देना चाहते है तो कॉमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है। धन्यवाद…

Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.

Leave a Comment