Hemisphere Properties Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 | हेमिस्फर प्रॉपर्टीज शेयर प्राइस टारगेट

4.3/5 - (6 votes)

रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी हेमिस्फर प्रॉपर्टीज इंडिया लिमिटेड कंपनी में अगर आप निवेश करना चाहते हैं और हेमिस्फर प्रॉपर्टीज शेयर प्राइस टारगेट 2025, 2030 (Hemisphere Properties Share Price Target 2025) तक क्या हो सकते है इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पढ़ते रहिए।

इस पोस्ट में हम आपको Hemisphere Properties कंपनी की जानकारी हेमिस्फर प्रॉपर्टीज शेयर प्राइस टारगेट 2023 2024 2025 और 2030 तक के टारगेट के बारे में बताने वाले हैं इसके साथ ही आपको बताएंगे कि आपको इस कंपनी में निवेश करना चाहिए या नहीं करना चाहिए किसके साथ कंपनी के कुछ हम मौलिक विश्लेषण की जानकारी भी देंगे तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए तो चलिए जानते हैं हेमिस्फर प्रॉपर्टीज कंपनी की जानकारी-

Hemisphere Properties Company Details in Hindi

Hemisphere Properties India Ltd कंपनी की स्थापना सन 2005 में हुई थी यह कंपनी रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी है जो कि प्रॉपर्टी में निवेश करती है और प्रॉपर्टी के बारे में सलाहकार भी है इसके साथ कंपनी जैसे कई रियल स्टेट के प्रोजेक्ट भवन निर्माण होटल निर्माण आदि के कार्य करती है और मुख्य काम प्रॉपर्टी में निवेश करना है।

इसे भी पढ़ें:  Patel Engineering Share Price Target 2024, 2025, 2030 | पटेल इंजीनियरिंग शेयर प्राइस टारगेट

Also Read- Adani Power Share Price Target 2023

हेमिस्फर प्रॉपर्टीज इंडिया लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप 3267 करोड़ है और भविष्य में रियल एस्टेट के क्षेत्र में यह कंपनी अच्छा कर सकती है कंपनी के मौलिक दूसरे चरण के कुछ तत्व नीचे टेबल में दिए गए हैं-

Company NameHemisphere Properties India Ltd
Market CapRs. 3267.00 Cr
P/E RatioNA
Face Value5
52W Hiqh123.20
52W Low79.90
NSE SineHEMIPROP
Book ValueNA
CMP122.35 (18/08/2023)

Hemisphere Properties Company का शेयर के भाव लगातार बढ़ रहे हैं और अभी हाल में अपने 52 वीक हाय पर हैं अगर इसे तोड़ते हैं तो शेर का भाव और अधिक बढ़ सकता है तो चलिए अब जानते हैं Hemisphere Properties share price target भविष्य में क्या हो सकते हैं विस्तार से-

हेमिस्फर प्रॉपर्टीज शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2030 तक | Hemisphere Properties share price target 2023 to 2030 Table

दोस्तों हेमिस्फर प्रॉपर्टीज कंपनी एक रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी है जिसकी पास 700 एकड़ से भी ज्यादा जमीन है जो की सबसे ज्यादा जमीन मुंबई में दी हुई है रियल स्टेट के क्षेत्र में अभी यह कंपनी कार्य कर रही है तो भविष्य में अच्छा खासा प्रॉफिट कम सकती है हाल ही में कंपनी के पास अभी कोई प्रॉफिट और लॉस नहीं है लेकिन भविष्य में अगर आप इस कंपनी के शेयर खरीदने हैं तो आपको बहुत अच्छे रिटर्न देखने को मिल सकती हैं।

Hemisphere Properties Share Price Target की बात करें तो वर्ष 2030 तक कंपनी के शेयर के भाव इस लक्ष्य तक पहुंच सकता है जो कि नीचे टेबल में बताया गया है-

Year1st Target Rs.2nd Target Rs.
2023130140
2024150170
2025200215
2026240260
2027295325
2028360392
2029421450
2030496515

हेमिस्फर प्रॉपर्टीज शेयर प्राइस टारगेट 2023 | Hemisphere Properties share price target 2023

हेमिस्फीयर प्रॉपर्टीज कंपनी के शेयर के भाव पिछले महीने 25% से अधिक बड़े हैं यानी कि निवेशकों को 25% का 1 महीने में ही मुनाफा हुआ है दोस्तों अभी कंपनी के शेयर का भाव ₹122 चल रहा है जोकि अपने 52 वीक हाई पर है अगर इसे ब्रेक करता है तो आगे भी अच्छे टारगेट दे सकता है।

Also Read- Sanghi Industries Share Price Target

इसे भी पढ़ें:  राजनंदिनी मेटल शेयर प्राइस टारगेट 2024 से 2030 तक | Rajnandini Metal Share Price Target 2024, 2025, 2030

Hemisphere Properties Share Price target 2023 की बात करें तो पहला टारगेट 130 रुपए और दूसरा टारगेट 140 आसानी से प्राप्त हो सकता है।

हेमिस्फर प्रॉपर्टीज लक्ष्य 2024 | Hemisphere Properties share price target 2024

Hemisphere Properties share price target 2024 की बात करें तो साल 2024 की शुरुआत में मार्च तक हेमिस्फर प्रॉपर्टीज के शेयर के भाव 150 रुपए तक का टारगेट दे सकते हैं और साल के एंड तक 170 रुपए तक का टारगेट आसानी से मिल सकता है।

हेमिस्फर प्रॉपर्टीज शेयर प्राइस टारगेट 2025 | Hemisphere Properties Share Price target 2025

हेमिस्फर प्रॉपर्टीज शेयर प्राइस टारगेट 2025 की बात की जाए तो पहला टारगेट 200 रुपए तक मिल सकता है और दूसरे टारगेट की बात करें तो 215 तक जा सकता है तो आप अपने हिसाब से निवेश कर सकते हैं। रियल स्टेट के क्षेत्र में काफी ग्रोइंग कंपनी बन सकती है।

Hemisphere Properties share price target 2028

साथियों अगर आप अगले 5 सालों के लिए इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं अगले 5 सालों में यह कंपनी आपको काफी अच्छे रिटर्न दे सकती है आपके कैपिटल को 3 से 4 गुना तक का रिटर्न दे सकता है इनकी रियल एस्टेट के क्षेत्र में रियल एस्टेट के भाव बढ़ ही रहे हैं

इसे भी पढ़ें:  राजनंदिनी मेटल शेयर प्राइस टारगेट 2024 से 2030 तक | Rajnandini Metal Share Price Target 2024, 2025, 2030

अगले 5 साल में हेमिस्फर प्रॉपर्टीज शेयर प्राइस टारगेट 2028 की बात करें तो पहला टारगेट 360 रुपए तक जा सकता है और दूसरी टारगेट की बात करें तो 392 तक जा सकता है।

हेमिस्फर प्रॉपर्टीज शेयर प्राइस टारगेट 2030 | Hemisphere Properties share price target 2030 

Hemisphere Properties share price target 2030 की बात की जाए तो 2030 तक हेमिस्फर प्रॉपर्टीज शेयर प्राइस का पहला टारगेट 496 तक हो सकता है और दूसरे टारगेट की बात करें तो यह 515 रुपए तक जा सकता है।

क्या Hemisphere Properties कंपनी के शेयर खरीदे या ना खरीदें

साथियों अगर आफ हेमिस्फर प्रॉपर्टीज इंडिया लिमिटेड कंपनी के शेरों में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि अगर आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आप लंबे समय के लिए निवेश करें अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आप इसमें कम से कम 6 महीना से लेकर 1 वर्ष के लिए निवेश कर सकते हैं।

रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी होने के कारण कंपनी की आय कुछ भी नहीं है लेकिन यह एक एसेट मेकिंग कंपनी हैं क्योंकि हमारे भारत देश में प्रॉपर्टी को एक ऐसेट माना जाता है जिसकी कीमत हमेशा बढ़ती रहती है। कंपनी के फंडामेंटल देखे तो कंपनी अच्छी है आप लंबे समय के लिए पैसा डाल सकते हैं क्योंकि रियल स्टेट और प्रॉपर्टी में पैसा डालना इतना जोखिम डाल नहीं होता है।

Also Read- Adani Enterprises Share Price Target 2023

हां लेकिन ध्यान रखें अगर आप इस कंपनी में निवेश कर रही हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेकर ही निवेश करें या अपनी रिसर्च पर ही निवेश कर सकते हैं।

Hemisphere Properties Share Related FAQs

Hemisphere Properties कंपनी के शेयर का भाव 2025 तक क्या होगा?

Hemisphere Properties कंपनी के शेयर का भाव 2025 तक ₹200 से लेकर 215 रुपए तक आसानी से हो सकता है।

हेमिस्फर प्रॉपर्टीज शेयर प्राइस टारगेट 2030 तक क्या होगा?

Hemisphere Properties कंपनी के शेयर का भाव 2030 तक ₹480 से लेकर515 रुपए तक आसानी से हो सकता है।

निष्कर्ष | Conclusion

हेमिस्फर प्रॉपर्टीज शेयर प्राइस टारगेट के बारे में आशा है कि आप को पता चल गया होगा कि Hemisphere Properties share price target 2025 और 2030 तक क्या हो सकते हैं इसके साथ ही हेमिस्फर प्रॉपर्टीज कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए या फिर नहीं यही कि आपको जानकारी नहीं होगी अगर आप और किसी कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके बताएं हम उस पर भी एक पोस्ट आपको लिखेंगे एवं इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.

Leave a Comment