ग्लैंड फार्मा शेयर प्राइस टारगेट | Gland Pharma Share Price Target 2023, 2024, 2025 to 2030

4.5/5 - (2 votes)

Gland Pharma Share Price Target : नमस्कार दोस्तों ! अगर आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने में रुचि रखते है या पैसा निवेश करने की सोच रहे है तो आपके लिये आज का आर्टिकल बहुत है फायदेमंद होने बाला है, आज हम बेस्ट दबा कंपनी ग्लैंड फार्मा के बारे में बात करने बाले है।

Table of Contents

आज के आर्टिकल में हम आपके लिये Gland Pharma Share Price Target 2023,2024,2025 से 2030 तक के सभी बाजार मूल्यों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे जिसके बाद आप इस कंपनी के बारे में अच्छे से जान जाएंगे।

जब तक आपको किसी भी कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी न हो तब तक आप उस कंपनी में पैसा निवेश नही करना चाहिए इसलिये हमारी टीम की सबसे बड़ी प्राथमिकता यही होती है कि जिस कंपनी के शेयर प्राइस के बारे में बताना है सबसे पहले उस कंपनी के भविष्य और बर्तमान के बारे में सही और उचित जानकारी हो।

इसलिए आज हम Gland Pharma Share Price Target के बारे में सभी जानकरी विस्तारपूर्वक देने बाले है इसलिये आप हमसे अंत तक जुड़े रहे आपको यह आर्टिकल बेहद ही लाभदायक होने बाला है।

ग्लैंड फार्मा कंपनी की जानकारी | Gland Pharma Company Details

1978 में हैदराबाद, भारत में स्थापित, ग्लैंड फार्मा पिछले कुछ वर्षों में छोटी मात्रा के तरल पैरेंट्रल उत्पादों के एक अनुबंध निर्माता [HK1] से विकसित होकर सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती जेनेरिक इंजेक्टेबल्स विनिर्माण कंपनियों में से एक बन गई है।

संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, भारत और अन्य बाजारों सहित 60 देशों में वैश्विक उपस्थिति के साथ। हम मुख्य रूप से बिजनेस टू बिजनेस (बी2बी) मॉडल के तहत काम करते हैं और फार्मास्युटिकल अनुसंधान् और विकास, जटिल इंजेक्टेबल्स के विनिर्माण और विपणन में हमारा उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड है। मूल्य श्रृंखला में इस उपस्थिति ने हमें तेजी से विकास देखने में मदद की है। हमारे पास एक पेशेवर प्रबंधन टीम है और हमारे प्रमोटरों में से एक, शंघाई फोसुन फार्मा, एक वैश्विक फार्मास्युटिकल प्रमुख है।

इसे भी पढ़ें:  Yatharth hospital share price target 2023, 2024, 2025, 2030 | यथार्थ हॉस्पिटल शेयर प्राइस टारगेट

इस कंपनी को साल 1978 को पीवीएन राजू जी ने शुरू किया था जो की एक Chemist थें। उन्होंने भारत में हेपरिन प्रौद्योगिकी पर काम किया और उसकी वजह से ही Gland Pharma Company की शुरुवात की। बीच में Company में Problems की वजह से कंपनी ने Contract Manufacturing की शुरवात की।

Also Read – Yatharth Hospital Share Price Target

Gland Pharma का 15% Revenue अभी भी Heparin से आता हैं और ज्यादातर Revenue Contract Manufacturing से आता हैं यू एस और युरोपीयन देश भारत में contract Manufacturing करने के लिये हमेशा तैयार रहती हैं इसका फायदा हमेशा ग्लैंड फार्मा को मिला है।

Company NameGland Pharma Ltd
NSE SineGLAND
Market Cap27.74 TCr
P/E Ratio37.19
CMP1704.90
52w High2607
52w Low861
कम्पनी मालिकपीवीएन राजू
Div YieldNA

ग्लैंड फार्मा शेयर प्राइस टारगेट | Gland Pharma Share Price Target 2023 To 2030

Gland Pharma Company का वार्षिक compound Rate सालाना 16-17% ‘बढ़ा हैं यह काफी अच्छी बात हैं। Company का Long term Dept बहुत ही अच्छा हैं। कोविड जैसी हालतों की वजह से फिलहाल Pharma Sector Trend में हैं। अलग अलग म्युचुअल फंड्स भी इसका फायदा लेने के लिये इस सेक्टर पर जोर दे रहे हैं और अलग अलग Pharma funds Launch कर दे रहे हैं।

gland

अगर हम ग्लैंड फार्मा के आने वाले 10 वर्षो के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में बात करें तो हमने इसके लिये एक तालिका तैयार की है जो इस प्रकार है।

Target Year’s1st Target2nd Target
202317501810
202419001970
202521002220
202623502500
202726402800
202829803150
202933003560
203037803950
203142004370
203246004850

ग्लैंड फार्मा शेयर प्राइस टारगेट 2023 | Gland Pharma Share Price Target 2023

Gland Pharma Share Price Target : कंपनी का 66% Revenue US से, 18% India से और बाकी का अन्य देशों से आता हैं। कंपनी Research and Development पर काफी फोकस करती हैं। Pharma Business में R & D काफी महत्त्वपूर्ण हैं इसलिये कंपनी हर साल एक बड़ी राशी इसपर खर्च करती हैं ताकी company को अधिक आर्डर और ज्यादा लाभ मिलें।

Also Read – Piramal Pharma Share Price Target

मैनेजमेंट की माने तो आने वाले समय के में Gland Pharma अपने इंडस्ट्री से जुड़ी हुई ही बहुत सारे ऐसे नए नए प्रोडक्ट सेगमेंट उतारने की पूरी तैयारी बनाते हुये देखने को मिल रहा है। जैसे जैसे कंपनी नए नए प्रोडक्ट पर काम करती जाएंगी धीरे धीरे कंपनी के बिज़नस में रेवेन्यू और प्रॉफिट के अन्दर काफी अच्छी ग्रोथ होते हुवे जरुर नजर आ सकता है।

इसे भी पढ़ें:  Strides Pharma Share price Target 2023, 2024, 2025, 2028, 2030 | स्ट्राइड्स फार्मा शेयर प्राइस टारगेट

इन्ही सब बातों को देखते हुये हमारी रिसर्च टीम ने Gland Pharma Share Price Target 2023 के लिये प्रथम लक्ष्य 1750 रुपये तथा द्वितीय लक्ष्य 1810 रुपये रखा है।

ग्लैंड फार्मा शेयर प्राइस टारगेट 2024 | Gland Pharma Share Price Target 2024

Gland Pharma Share Price Target 2024 : आनेवाले समय के अन्दर मैनेजमेंट अपने प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए रणनीति के तहत अलग अलग लोकेशन पर नए मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को सेटअप करने के साथ साथ अपने मजुदा मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की कैपेसिटी को बढ़ाने पर भी काम करता हुआ दिखाई दे रहा है।

जिसके चलते आनेवाले समय के अन्दर कंपनी ज्यादा से ज्यादा कस्टमर के लिए अपने प्रोडक्ट की प्रोडक्शन कर पाएंगे , कंपनी का 50% से ज्यादा stake Fosun Singapur करें पास हैं। जो की Fosun International का हिस्सा हैं जो की एक चीनी Company हैं और उनका एक बड़ा Pharmaceutical Business भी हैं। इतना ही नहीं Fosun के पास बड़ी R&D हैं इसकी वजह से Globally Gland Pharma Company को Access मिल जाता हैं।

देश विदेश में ग्लैंड फार्मा के फैलते हुये व्यापार को देखते हुये Gland Pharma Share Price Target 2024 में इसका प्रथम लक्ष्य 1900 रुपये तथा द्वितीय लक्ष्य 1970 रुपये हो सकता है।

ग्लैंड फार्मा शेयर प्राइस टारगेट 2025 | Gland Pharma Share Price Target 2025

Gland Pharma Share Price Target 2025 : अधिकतर stake Holding Percentage Fosun group के पास होने की वजह से आप इसे एक Chinese Company भी मान सकतें हैं। Investors में काफी बड़ी कंपनी हैं US और युरोप में Supply करती हैं।

हाल ही में एक Chinese Credit Rating वें इसे जंक में शामिल कर दिया था इसलिये कंपनी में थोड़ी बहुत दिक्कत चल रही हैं लेकिन लंबे अवधी के लिये इसकी ग्रोथ की संभावना काफी अधिक दिखाई दे रही हैं।

अपने बेहतरीन R&D की मदद से Gland Pharma अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के अन्दर काफी सारे ऐसे डेवलपमेंट करते हुवे देखने को मिला है जिसकी वजह से देखे बिज़नस बढ़ने में काफी मदद मिलता हुआ नजर आया है।

आनेवाले समय के अन्दर भी मैनेजमेंट अपने R&D पर काफी बड़ी मात्रा में इन्वेस्टमेंट की प्लान बनाते हुवे नजर आ रहा है, जिससे आनेवाले समय के अन्दर बिज़नस के अन्दर काफी अच्छी डेवलपमेंट होने की उम्मीद दिखाई देती हैं।

इन्ही सब बातों को ध्यान में रख कर हमारी रिसर्च टीम ने Gland Pharma Share Price Target 2025 के लिये इसका प्रथम लक्ष्य 2100 रुपये तथा द्वितीय लक्ष्य 2220 रुपये निर्धारित किया है।

ग्लैंड फार्मा शेयर प्राइस टारगेट 2030 | Gland Pharma Share Price Target 2030

Gland Pharma Share Price Target 2030 : बड़े बड़े निवेशकों की माने तो आनेवाले सालों में भी Gland Pharma बहुत सारे अपने इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनीयों को अधिग्रहण करने की पूरी योजना बनाते हुये दिखाई दे रही हैं।

इसे भी पढ़ें:  Piramal Pharma Share price Target 2023, 2024, 2025, 2028, 2030 | पिरामल फार्मा शेयर प्राइस टारगेट 2023

जैसे जैसे Gland Pharma अपने इंडस्ट्री की दूसरी कंपनीयों को अधिग्रहण करते जाएंगे इसकी वजह से पूरी उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी का बिज़नस काफी अच्छी तेजी के साथ फैलते हुवे नजर आनेवाला हैं।

Also Read – Strides Pharma Share Price Target

ग्लैंड फार्मा Company का वार्षिक Compound Rate वार्षिक 16-17% बढ़ा हैं यह काफी अच्छी बात हैं। Company का Long term Dept बहुत ही अच्छा हैं। कोविड जैसी हालतों की वजह से फिलहाल Pharma Sector Trend में हैं। अलग अलग म्युचुअल फंड्स भी इसका फायदा लेने के लिये इस सेक्टर पर जोर दे रहे हैं और अलग अलग Pharma funds Launch कर दे रहें हैं।

आने बाले समय मे हमारी टीम द्वारा Gland Pharma Share Price Target 2030 के प्रथम लक्ष्य 3780 रुपये तथा द्वितीय लक्ष्य 3950 रुपये बताया है।

Gland Pharma के Share कैसे खरीदे

अगर आप मन में यह सवाल है कि Indian Oil इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के शेयर कैसे खरीदें ? तो आपके सवाल का जबाब लेकर आये है। अगर आप इस कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है तो किसी भी ब्रोकर का खाता बिल्कुल फ्री खुलबा सकते है।

हम आपके लिये कुछ भरोसेमंद ब्रोकर का नाम बता रहे है जो निम्नलिखित है।

  • MO Investor
  • Upstox
  • Zerodha
  • Angelone
  • OnyMP Trade

Gland Pharma में निवेश करें या नही

Gland Pharma कंपनी भारत और इंडिया साझेदार कंपनियों में से एक आने बाले समय मे यह कंपनी अपने विजनेस को बुलन्दियों की ऊचाइयों पर ले जाने बाली है इसलिए हमारी टीम की रिसर्च के अनुसार निवेशकों के लिए यही राय है कि आप अपना पैसा 2 वर्ष से अधिक के लिए निवेश करें।

अगर आप अधिक लम्बे समय के लिये अपना पैसा इन्वेस्ट करते है तो आने बाले 4 से 5 वर्षो में यह कंपनी निवेशकों के लिये मालामाल कर सकती है।

Gland Pharma FAQs

क्या ग्लैंड फार्मा लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है?

पिछले 10 वर्षों के वित्तीय ट्रैक रिकॉर्ड विश्लेषण से संकेत मिलता है कि ग्लैंड फार्मा लिमिटेड एक अच्छी गुणवत्ता वाली कंपनी है।

क्या ग्लैंड फार्मा कर्ज मुक्त है?

ग्लैंड फार्मा की कुल शेयरधारक इक्विटी ₹79.6B और कुल ऋण ₹38.2M है, जो इसके ऋण से इक्विटी अनुपात को 0.05% तक लाता है।

क्या ग्लैंड फार्मा ओवरवैल्यूड है?

बेस केस परिदृश्य के तहत एक GLAND स्टॉक का आंतरिक मूल्य 1 136.33 INR है। क्या GLAND स्टॉक का मूल्य कम या अधिक है? 1 362.4 INR के मौजूदा बाजार मूल्य की तुलना में, ग्लैंड फार्मा लिमिटेड का मूल्य 17% अधिक है।

Gland Pharma का 2025 में शेयर प्राइस क्या होगा ?

Gland Pharma का 2025 में शेयर प्राइस 2220 रुपये के आसपास होगा ।

Gland Pharma का 2030 में शेयर प्राइस क्या होगा ?

Gland Pharma का 2025 में शेयर प्राइस 3950 रुपये के आसपास होगा ।

Gland Pharma का 2032 में शेयर प्राइस क्या होगा ?

Gland Pharma का 2025 में शेयर प्राइस 4850 रुपये के आसपास होगा ।

आशा करते है आपको हमारा आर्टिकल Gland Pharma Share Price Target के द्वारा मिली जानकारी पसन्द आयी होगी हमने इस आर्टिकल के माध्यम से ग्लैंड फार्मा कंपनी के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी सरल भाषा मे बताने की कोशिश की है।

अगर आप हमारे इस आर्टिकल Gland Pharma Share Price Target पर अपना कोई सुझाव या प्रतिक्रिया देना चाहते है तो कमेन्ट के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है, अगर आप हमसे शेयर मार्केट से जुड़ा कोई प्रश्न पूंछना चाहते है तो अवश्य पूंछे हम आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देने की कोसिस करेगें। धन्यवाद

Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.

Leave a Comment