Gcm securities Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 | जीसीएम सिक्योरिटीज शेयर प्राइस टारगेट

4.5/5 - (2 votes)

Gcm securities के शेयर के भाव पिछले महीने से 50% से अधिक बढ़ गए हैं और अगर आप जीसीएम सिक्योरिटीजज शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको जीसीएम सिक्योरिटी शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2030 (GCM Securities Share Price Target 2023 to 2030) तक क्या हो सकते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं।

आज के इस पोस्ट में हम जीसीएम सिक्योरिटीज कंपनी के बारे में रिसर्च करेंगी और आपको बताएंगे कि कंपनी के फंडामेंटल क्या कह रहे हैं और भविष्य में जीसीएम सिक्योरिटीज इस के शेयर के भाव कहां तक जा सकते हैं एवं जीसीएम सिक्योरिटीज शेयर फोरकास्ट करने वाले हैं। तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए आपको बहुत अच्छी जानकारी मिलेगी।

तो चलिए जानते हैं जीसीएम सिक्योरिटीज शेयर प्राइस टारगेट के बारे में विस्तार से लेकिन इससे पहले आपको जीसीएम सिक्योरिटीज कंपनी के बारे में जानकारी होना आवश्यक है तो पहले हम आपको जानकारी बताएंगे फिर शेयर प्राइस टारगेट के बारे में बताएंगे।

जीसीएम सिक्योरिटीज कंपनी की जानकारी | Gcm Securities Company Details in Hindi

जीसीएम सीएम सिक्योरिटीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 1995 ईस्वी में हुई थी तब से यह कंपनी कम कर रही है कंपनी वित्तीय क्षेत्र में कार्य करती है जैसे ऐसेट मैनेजमेंट और ब्रोकर सर्विस एवं म्युचुअल फंड आदि को मैनेज करती है सीसीएम सिक्योरिटीज का मार्केट कैप 48 करोड है और अधिक जानकारी हमें नीचे टेबल में बताई है-

इसे भी पढ़ें:  REC Share Price Target 2024, 2025, 2030 | REC शेयर प्राइस टारगेट 2024 से 2030 तक

Also Read- GG Engineering Share Price Target

Company NameGcm securities Ltd
Market CapRs. 48 Cr
P/E Ratio118.20
Face Value1
52W Hiqh3.33
52W Low1.69
BSE Code535431
CMP2.73 (11/08/2023)

वैसे तो जीसीएम सिक्योरिटीज कंपनी लॉस मेकिंग कंपनी है इसने पिछले समय में अपने निवेशकों के लिए कुछ खास रिटर्न नहीं दिए हैं कंपनी केवल BSE स्टॉक एक्सचेंज में रजिस्टर्ड है यह NSE पर लिस्टेड नहीं है और कंपनी का PE Ratio हाई है। तो चलिए जानते हैं GCM Securities Share Price Target के बारे में विस्तार से-

जीसीएम सिक्योरिटीज शेयर प्राइस टारगेट | Gcm Securities Share Price Target Long term

दोस्तों आपको बता दें कि अगर आप जीसीएम सिक्योरिटीज शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानना चाहते हैं तो हमने एक नीचे टेबल में बताया है कि जीसीएम सिक्योरिटीज शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2030 तक क्या हो सकते हैं।

Year1st Target Rs.2nd Target Rs.
20232.903.20
20243.704.05
20254.404.90
20265.506.10
20276.707.50
20288.309.75
202910.5011.50
203012.8014.00

GCM Securities Ltd कंपनी वैसे तो अभी हालत ठीक नहीं है लेकिन अगर आप फिर भी निवेश करना चाहते हैं क्योंकि पिछले महीने से इस कंपनी के शेर के भाव अच्छी स्पीड से बढ़ रहे हैं तो आप थोड़ा बहुत ही निवेश करें और आपको बता दें कि सीसीएम सिक्योरिटी शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2030 तक आपको 4 से 6 गुना तक का रिटर्न दे सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Income Tax Return Last Date 2024: आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई गई?

जीसीएम सिक्योरिटीज शेयर प्राइस टारगेट 2023 | Gcm securities Share Price Target 2023

जीसीएम सिक्योरिटीज कंपनी के शेयर पिछले 1 महीने से काफी अच्छी रफ्तार पकड़ी है पिछले 1 महीने में जीसीएम सिक्योरिटीज कंपनी के शेयर 30 प्रतिशत से अधिक बड़े हैं और भविष्य में भी और अधिक बढ़ोतरी कर सकते हैं।

जीसीएम सिक्योरिटीज शेयर प्राइस टारगेट 2023 की बात करें तो 2023 के टारगेट काफी अच्छे हैं 2023 का GCM Securities शेयर प्राइस टारगेट का पहला टारगेट 2.90 और दूसरा टारगेट 3.30 आसानी से हासिल हो सकता है।

जीसीएम सिक्योरिटीज शेयर प्राइस टारगेट 2024 | Gcm securities Share Price Target 2024

सीसीएम सिक्योरिटीज कंपनी वित्तीय क्षेत्र में कार्य करती है और इस क्षेत्र में कंपटीशन भी बहुत है लेकिन फिर भी यह कंपनी ड्यूटी हुई है और भविष्य में कुछ अच्छा करने की सोच रही है हालांकि कंपनी के फंडामेंटल ठीक नहीं है फिर भी लेकिन अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो 2024 तक आपको दोगुना रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Also Read- HDFC AMC Share Price Target

Gcm securities Share Price Target 2024 का पहला टारगेट 3.70 रुपए और दूसरा टारगेट 4.05 रुपए आसानी से मिल सकता है। अगर आप अभी निवेश करना चाहते हैं तो जीसीएम सिक्योरिटीज शेयर के भाव में थोड़ा करेक्शन देखने को मिले तो आप निवेश कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  IRFC Share Price Target 2024, 2025, 2028, 2030 | IRFC शेयर प्राइस टारगेट

जीसीएम सिक्योरिटीज शेयर प्राइस टारगेट 2025 | Gcm securities Share Price Target 2025

जीसीएम सिक्योरिटीज शेयर प्राइस टारगेट 2025 तक के टारगेट की बात करें तो 2025 का पहला टारगेट 4.40 रुपए और दूसरा टारगेट 4.90 रुपए आसानी से देने वाला है हमने जो रिसर्च की है इसमें यह टारगेट बहुत ही सटीक बताए हैं जिनके मिलने के चांसेस 90% तक हैं।

जीसीएम सिक्योरिटीज शेयर प्राइस टारगेट 2030 | Gcm securities Share Price Target 2030

साथियों अगर आप जीसीएम सिक्योरिटीज कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं अगर आप जानकारी चाहते हैं कि 2030 तक जीसीएम सिक्योरिटीज शेयर प्राइस टारगेट क्या होंगे तो आपको बता दें कि 2030 तक जीसीएम सिक्योरिटीज शेयर प्राइस टारगेट का पहला टारगेट 12.80 रुपए और दूसरा टारगेट 14.00 रुपए आसानी से दे सकते हैं।

अगर आप अभी निवेश कर सकते हैं तो भविष्य में 2030 तक जीसीएम सिक्योरिटीज कंपनी के शेयर आपको 4 से 6 गुना तक का रिटर्न आसानी से दे सकते हैं।

Conclusion

जैसा कि आप चाहते हैं कि जीसीएम सिक्योरिटीज लिमिटेड कंपनी के शेयरों में निवेश करना चाहिए ना करना चाहिए तो निष्कर्ष रूप में हम कहना चाहते हैं तो कंपनी के शेयर अभी बढ़ रहे हैं तो आप long-term के लिए असर्टम के लिए निवेश कर सकते हैं लेकिन कंपनी के फंडामेंटल में थोड़ा बहुत सुधार हुआ है लेकिन फिर भी अभी फंडामेंटल ठीक नहीं है अगर आपने निवेश करना चाहते हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें इसी के बाद थोड़ा बहुत निवेश करें अपने कैपिटल का 10% ही निवेश करें।

Also Read- Avance technologies share price target

आशा है कि आपको अब पता चल ही गया होगा कि जीसीएम सिक्योरिटीज शेयर प्राइस टारगेट 2023 से 2030 (GCM Securities Share Price Target 2023, 2025, 2030) तक क्या होने वाले हैं आपको यह लेख अगर पसंद आया है तो आप इसे शेयर कर सकते हैं और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बताइए हम आपको जवाब जरूर देंगे इसी प्रकार की शेयर बाजार से और शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर आते रहिए धन्यवाद।

Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.

Leave a Comment