GAIL Share Price Target 2023, 2024, 2025 to 2030 | गैल शेयर प्राइस टारगेट 2023

4.4/5 - (5 votes)

GAIL Share Price Target 2023,2024,2025 to 2030: नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट sherepricetarget में आज के आर्टिकल में हम आपको GAIL (India) Ltd. के share Price Target 2023 से लेकर 2030 तक के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी देगें।

अगर आप GAIL (india) Ltd के शेयर खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिये यह पोस्ट पढ़ना अत्यंत आवश्यक है इस पोस्ट के माध्यम से हम GAIL कंपनी के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देने बाले है , आप इस कंपनी के शेयर खरीदने या बेचने से पहले इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें यह आपके लिये बहुत ही उपयोगी साबित होने बाला है।

GAIL (India) Ltd Company Full Details

GAIL india Ltd भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो भारत के 10 महारत्नों में से एक है। इस उपक्रम का मुख्य कार्य प्रकृतिक गैस से संबंधित कार्य करना है, जैसे उत्पादन, अन्वेषण, वितरण, विपणन एवं संचरण आदि कार्य GAIL india ltd company के है।

Company NameGAIL (india) Ltd.
Market Cap79.06 TCr
P/E Ratio14.13
Div Yield6.4
NSE SineGAIL
CDP ScoreC
CMP120.40
52w High122.95
52w High83.00

1984 में भारत के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा गेल इंडिया लिमिटेड के रूप में इस उपक्रम को स्थापित किया गया था ।गेल इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाईट https://gailonline.com है, जिसके माध्यम से आप गेल लिमिटेड से संबंधित अनेक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Gail share price

यह भारत में सबसे बड़ी सरकारी स्वामित्व वाली प्राकृतिक गैस प्रसंस्करण और वितरण कंपनी है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। कंपनी को प्रारम्भ में हजीरा – विजयपुर जगदीशपुर (एचवीजे) पाइपलाइन परियोजना के निर्माण, संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई थी। यह दुनिया की सबसे बड़ी क्रॉस-कंट्री प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजनाओं में से एक थी वर्तमान में इस कंपनी के अध्यक्ष और MD मनोज जैन हैं। इस कंपनी में वर्तमान में 4500 से भी अधिक कर्मचारी काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Jio Financial के शेयरों में 1 महीने में 24% का उछाल, Nifty Next 50 इंडेक्स में हो सकता है शामिल

Also Read – Piramal Pharma Share Price Target

GAIL India Ltd द्वारा प्राकृतिक गैस, शैल-रसायन, द्रव हाइड्रोकार्बन, द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रसारण, सिटी गैस वितरक, ई&पी, विद्युत उत्पादन जैसे प्रोडेक्ट निकाले जाते है।

GAIL Share Price Target 2023 to 2030

GAIL Share Price Target Next 10 Year’s : हमने आपको GAIL (india) Ltd के 2023,2024,2025 और 2030 के Share Price टारगेट बता दिए है , अगर आप आने 10 वर्षो के शेयर प्राइस टारगेट को जानना चाहते है तो हम आपके लिये आने बाले 10 वर्षो के टारगेट लेकर आये है जो निम्नलिखित है।

Target Year’s1st Target2nd Target
2023125130
2024138144
2025152160
2026168178
2027186198
2028210222
2029235248
2030260280
2031295315
2032330355

गैल शेयर प्राइस टारगेट 2023 | GAIL Share Price Target 2023

GAIL Share Price Target 2023: GAIL (india) Ltd. मुख्य रूप से गैस उत्पादन का कार्य करती है भारतीय बाजार में GAIL (india) Ltd. की 70 प्रतिशत से अधिक की भागीदारी बनी हुई है जिस कारण से यह कम्पनी शेयर मार्केट में अपनी धाक बढ़ाती हुई नजर आती है।

भारत की जनसंख्या अधिक होने के कारण भारत मे गैस की खपत अधिक होती है और यह कंपनी इस मार्केट में 70 प्रतिशत की भागेदारी रखती है इसी बजह से इस कंपनी को मार्केट में ज्यादा गैस सेल करनी पड़ती है और आप तो जानते है कि जिस कंपनी के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी उस कंपनी को फायदा भी अधिक होगा।

GAIL (india) Ltd. के बढ़ते व्यापार को देखते हुए हमारी रिसर्च टीम ने GAIL Share Price Target 2023 का पहला टारगेट 125 रुपये और दूसरा टारगेट 130 रुपये होने का पूरा अनुमान है

गैल शेयर प्राइस टारगेट 2024 | GAIL Share Price Target 2024

GAIL Share Price Target 2024 : हाल ही में GAIL (india) Ltd. ने लघु और दीर्घकालिक बिक्री समझौतों पर बातचीत में तेजी लाने के लिए अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता में नए आयाम मिलेंगे और इसका कारोबार भी और अधिक तेजी से बढ़ेगा. गेल कंपनी लगातार अपनी बिजनेस को डायवर्सिफाई करने की कोशिश में लगी हुई है।

इसे भी पढ़ें:  PNB Share Price Target 2023, 2024, 2025, 2030 | पीएनबी शेयर प्राइस टारगेट

इसी बात को मद्देनजर रखते हुए कंपनी ने आनेवाले दिनों में Petro और Speciality केमिकल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने का प्लान तैयार कर रही है। कंपनी लगातार ऐसे ही कारोबार को बढ़ाती है तो हमें कंपनी में अच्छी रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिलेगी जिससे इसके शेयर प्राइस बढ़ने की पूरे पूरे आसार हैं।

Also Read – PNB Share price target

GAIL (india) Ltd. अपने व्यापार को बहुत तेजी से बड़ा रही है और आने बाले समय मे और भी तेजी से व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी इन्ही सब बातों को ध्यान में रख कर GAIL Share Price Target 2024 के लिये इसका पहला टारगेट 138 रुपये तथा दूसरा टारगेट 144 रुपये के आस पास रहने के आसार बने हुए है।

गैल शेयर प्राइस टारगेट 2025 | GAIL Share Price Target 2025

GAIL Share Price Target 2025 : देश के दो सबसे बड़े कंपनी MGL और IGL का ज्यादातर हिस्सा Gail कंपनी पास ही देखने को मिलता हैं। यह कंपनी प्रतिवर्ष अच्छा खासा प्रॉफिट कम आती है इसीलिए ज्यादातर निवेशक इस कंपनी में निवेश करना पसंद करते हैं।

GAIL (india) Ltd. प्राकृतिक गैस, शैल-रसायन, द्रव हाइड्रोकार्बन, द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रसारण, सिटी गैस वितरक, ई&पी, विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में कार्य करती है।

वर्तमान में इस कंपनी में भारतीय निवेशकों के साथ-साथ विदेशी निवेशक भी इस कंपनी में पैसा लगा रही हैं क्योंकि उन्हें पता है कि आने वाले दिनों में यह कंपनी अपना कारोबार फैलाने वाली है और इसको लाभ भी अधिक होने वाले हैं , इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए GAIL Share Price Target 2025 का पहला टारगेट 152 रुपये के आसपास रहेगा और इसका दूसरा टारगेट 160 रुपये से अधिक जा सकता है।

गैल शेयर प्राइस टारगेट 2030 | GAIL Share Price Target 2030

GAIL Share Price Target 2030 : GAIL (india) Ltd. ने मिस्र देश की तीन Company फेयम गैस Company SAE, शैल CNG SAE तथा नेशनल गैस कंपनी SAE बड़ी कंपनियों में इक्विटी भागीदारी के माध्यम से सीएनजी एवं सिटी गैस क्षेत्र में कार्य कर रही है , कंपनी पूर्ण रूप से अपने बिजनेस पर फोकस है इसीलिए इस कंपनी ‘ का प्रबंधन प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों में ही इन्वेस्टमेंट कर रहा है।

इसे भी पढ़ें:  अडानी पावर शेयर प्राइस टारगेट 2024 | Adani Power Share Price Target 2024

GAIL (india) Ltd को पता है कि आने वाले वर्षो में भारत के साथ-साथ विदेशों में भी प्राकृतिक गैस की मांग बढ़ने वाली है। GAIL (india) Ltd आने वाले कुछ सालों में 11000 km से भी ज्यादा की प्राकृतिक गैस की पाइप लाइन बिछाने की योजना बना रही है।

GAIL (india) Ltd द्वारा भारत के साथ साथ विदेशों में भी अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। म्यांमार, वेनेजुएला व ईरान में जारी परियोजनाऐं आर्थिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, अगर कंपनी अपने व्यापार को इसी तरह आगे बढ़ाती रही तो 2030 तक इसके शेयर में भारी उछाल आएंगे इसी को देखते हुये GAIL Share Price Target 2030 का पहला टारगेट 260 रुपये के आसपास रहेगा और दूसरे टारगेट की बात करें 280 रुपये होगा। निवेशकों के लिये 2030 तक के लिये अपना पैसा इन्वेस्ट जरूर करना चाहिए।

GAIL (india) Ltd के शेयर कैसे खरीदें

अगर आप मन में यह सवाल है कि GAIL (india) Ltd के शेयर कैसे खरीदें ? तो आपके सवाल का जबाब लेकर आये है। अगर आप इस कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है तो किसी भी ब्रोकर का डीमेट खाता बिल्कुल फ्री खुलबा सकते है।

हम आपके लिये कुछ भरोसेमंद ब्रोकर का नाम बता रहे है जो निम्नलिखित है।

  • MO Investor इस कम्पनी में आप अपना डीमेट खाता खोलकर बहुत सी सेवाएँ मुफ्त पा सकते है (P1015300) इस प्रोमो कोड का प्रयोग अनिवार्य है।
  • Upstox
  • Zerodha
  • Angelone
  • OnyMP Trade

GAIL (india) Ltd में अपना पैसा इन्वेस्ट करें या न करें

यह कंपनी भारत मे लगभग 70 प्रतिशत से ज्यादा गैस सफ्लाई कराती है और आने बाले समय मे यह कंपनी अपनी सफ्लाई को ओर भी बढ़ाने की तैयारी कर रही है इस कंपनी के बढ़ते हुए कारोबार को देखते हुए इस कंपनी के शेयर प्राइस तेजी से उछाल आएगा।

निवेशकों के लिये इस कंपनी में अपना पैसा लम्बे समय तक के लिये पैसा इन्वेस्ट जरूर करना चाहिए अगर मेरी टीम रिसर्च के अनुसार निवेशकों के लिये 2030 या 2032 तक के लिये अपना पैसा निवेश करना चाहिये।

GAIL (india) Ltd FAQs

गेल शेयर का भविष्य क्या है?

GAIL india Ltd का शेयर भविष्य में (2032 में) 355 रुपये के आस पास होने की सम्भाबना है।

GAIL कंपनी की स्थापना क्यों और कब हुई ?

गेल (इंडिया) लिमिटेड को निगमन अगस्त, 1984 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (एमओपी एण्ड एनजी) के अधीन केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) के रूप में किया गया था।

गेल कंपनी क्या बनाती है ?

गेल (इंडिया) लिमिटेड भारत की अग्रणी प्राकृतिक गैस कंपनी है जिसकी प्राकृतिक गैस मूल्य श्रृंखला के व्यापार, संचरण, एलपीजी का उत्पादन एवं संचरण, एलएनजी री-गैसीफिकेशन, पेट्रोकेमिकल्स, शहर गैस, ईएंडपी आदि के क्षेत्र में विविध हित है।

GAIL का मुख्यालय कहाँ है ?

GAIL का मुख्यालय दिल्ली में है ।

GAIL के शेयर का 2024 में क्या टारगेट होगा ?

GAIL के शेयर का 144 में क्या टारगेट होगा ।

आशा करते है आपको हमारा आर्टिकल GAIL Share Price Target 2023,2024,2025 to 2030 पसन्द आया होगा और आप हमारी टीम के द्वारा दी हुई जानकारी से सन्तुष्ट होंगे, अगर आप शेयर मार्केट से जुड़ी सभी जानकारी रखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिये।

अगर आप हमारे आर्टिकल पर अपनी कोई प्रतिक्रिया या सुझाव देना चाहते है तो कॉमेंट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है। धन्यवाद…

Leave a Comment