Federal Bank Share Price Target : नमस्कार दोस्तों : स्वागत है आपका भारत की सबसे विश्वसनीय वेबसाइट sherepricetarget.com में आज हम बात करने बाले है भारत के वाणिज्य प्राइवेट सेक्टर बैंक फेडरल बैंक लिमिटेड के बारे में, आपको पता ही होगा कि आज के समय मे अगर कोई सेक्टर सबसे तेज गति से ग्रोथ कर रहा है तो वह है बैंकिंग सेक्टर इसलिये आज का हमारा मुख्य विषय Federal Bank Share Price Target है।
हम Federal Bank Share Price Target के माध्यम से इस कंपनी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के साथ साथ 2023 से लेकर 2032 तक के शेयर प्राइस टारगेट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करेंगे।
Also Read – Canara Bank Share Price Target 2030
अगर आप एक निवेशक है या शेयर मार्केट के बारे में जानकारी रखना पसंद करते है तो आपको इस लेख के माध्यम से बहुत अधिक फायदा होने जा रहा है तो ज्यादा देर न करते हुये सबसे पहले हम Federal Bank Limited Company के बारे कुछ संक्षिप्त जानकारी लेते है जिससे हमें इस कंपनी के भविष्य के बारे में अनुमान सही साबित हो सके।
Federal Bank Limited Company Full Details
इस कंपनी के शेयर मार्केट से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हम एक तालिका के माध्यम से प्रदर्शित करने जा रहे है जिसका आप आसानी से अध्ययन कर सकते है।
कंपनी का नाम | Federal Bank Limited |
NSE sine | FEDERALBANK |
मार्केट कैप | 33.28TCr |
P/E Ratio | 8.85 |
Div/Yield | 0.71% |
वर्तमान शेयर बाजार मूल्य | 150.70 रुपये |
1 वर्ष का अधिकतम शेयर बाजार मूल्य | 152.25 रुपये |
1 वर्ष का न्यूनतम शेयर बाजार मूल्य | 115.90 रुपये |
कंपनी की स्थापना | सन 1931 ई० में |
कंपनी का मुख्यालय | अलुवा कोच्चि |
संस्थापक | के०पी० होर्मिस |
आपको बता दें कि इस कंपनी यानि Federal Bank Limited Company की स्थापना सन 1931 ई० में के०पी० होर्मिस द्वारा नेदुमपुरम, तिरुबल्लब में हुई थी । आज Federal Bank Limited Company का मुख्यालय अलुवा कोच्चि में स्थित है, आज के समय मे देखा जाय तो फ़ेडरल बैंक की भारत मे 1500 से अधिक शाखये उपलब्ध है तथा 1800 से अधिक एटीएम मशीन लगी हुई है और 12400 से अधिक कर्मचारी इस कंपनी में कार्यरत है।
Federal Bank Share Price Target Next 10 Year’s
Federal Bank Share Price Target Next 10 Year’s : हम आपको बता ही चुके है कि इस कंपनी की स्थापना बहुत पहले हो चुकी है लेकिन अभी तक इस कंपनी ने अपनी इनकम में बाकी बैंको की अपेक्षा ग्रोथ नही की लेकिन अभी कुछ समय से यह बैंक अपने मैनेजमेंट में सुधार करने में सफल रहा है जिसके चलते इस कंपनी के शेयर मूल्यों में बढ़ोत्तरी होने लगी है।
अब इस कंपनी में निवेशक अपना भरोसा जताने लगे जिसके चलते इसकी इनकम में ग्रोथ देखने को मिल रही है हमारी टीम के द्वारा इस कंपनी के शेयर मूल्यों की एक तालिका प्रदर्शित की जा रही है जिसमे 2023 से लेकर 2032 तक के शेयर मूल्यों को दर्शाया गया है।
Target Year’s | 1st Target | 2nd Target |
2023 | 155 | 165 |
2024 | 185 | 205 |
2025 | 230 | 255 |
2026 | 295 | 330 |
2027 | 370 | 410 |
2028 | 455 | 490 |
2029 | 540 | 580 |
2030 | 635 | 675 |
2031 | 750 | 800 |
2032 | 870 | 930 |
Federal Bank Share Price Target 2023
Federal Bank Share Price Target 2023: हम आपके लिये पहले ही जानकारी दे चुके है कि इस कंपनी के शेयर मूल्यों के भावों में बदलाओ को देखते हुये निवेशकों का इस कंपनी के प्रति रवैया अच्छा नजर आ रहा है और निवेशक इस कंपनी में अपना पैसा फ़ेडरल बैंक में निवेश कर रहे हैं।
इसी को देखते हुये हमारी टीम ने Federal Bank Share Price Target 2023 के लिये इसके शेयर मूल्यों का अनुमान लगाया गया जिसके लिये प्रथम टारगेट 150 रुपये तथा द्वितीय टारगेट 165 रुपये के आस पास बताया गया है।
Federal Bank Share Price Target 2024
Federal Bank Share Price Target 2024 : फ़ेडरल बैंक भारत के लगभग सभी राज्यो में अपनी ब्राँच खोल चुका है तथा सभी ब्रांचों में अपनी एटीएम मशीनें सुचारू रूप से चालू किये हुए है इसलिये इस बैंक के प्रति ग्राहकों की लोकप्रियता काफी बढ़ती हुई नजर आ रही है।
Also Read – PNB Bank Share Price Target 2030
आने बाले 1 से 2 वर्षो में यह बैंक भारत के लोकप्रिय बैंको की सूची में शामिल होने जा रहा है और आप इस बात को तो जानते ही है मि जिस कंपनी की जितनी लोकप्रियता होगी उस कंपनी के शेयर मूल्यों में उतना ही उछाल देखने को मिलता है इसलिये हमारी रिसर्च टीम ने Federal Bank Share Price Target 2024 के लिये प्रथम लक्ष्य 185 रुपये तथा द्वितीय लक्ष्य 205 रुपये पहुँचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Federal Bank Share Price Target 2025
Federal Bank Share Price Target 2025 : सूत्रों से मिली जानकारी से पता लगा है कि राकेश झुनझुन बाला अपने पोर्टफोलियो में फेडरल बैंक के शेयर की संख्या में बढ़ोत्तरी करने बाले है अगर ऐसा होता है तो इस बैंक के शेयर मूल्यों में बहुत अधिक उछाल आने की प्रबल सम्भावना बन जाती है।
अगर फ़ेडरल बैंक अपनी नीतियों के अनुसार 2025 तक अपने टारगेट को पार कर लेता है तो इसके शेयर मूल्यों में एक अच्छा उछाल आएगा इसी क्रम में हमारी टीम और देश के कुछ चुनिन्दा बड़े बड़े निवेशकों के अनुसार Federal Bank Share Price Target 2025 के लिये पहला टारगेट 230 रुपये तथा दूसरा टारगेट 255 रुपये के आस पास रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
Federal Bank Share Price Target 2030
Federal Bank Share Price Target 2030 : आने बाले सात से आठ वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की और बढ़ रही है और अगर भारत की अर्थव्यवस्था अनुमान के हिसाब से मजबूत होती है तो निश्चित तौर पर फेडरल बैंक को बहुत अधिक फायदा होंने बाला है।
फेडरल बैंक आने बाले कुछ वर्षों देश मे लगभग 95% डिजिटलाइजेशन हो जाएगा क्योंकि आधुनिक समय के लोग अपना हर काम डिजिटल माध्यम से करना चाहते है और फेडरल बैंक की डिजिटलाइजेशन के प्रति नीतियां बेहद ही अच्छी नजर आती है इसलिये इस बैंक को अधिक मुनाफा होने की सम्भावना है।
Also Read – IDFC First Bank Share Price Target 2030
बैंक के व्यापार में बढ़ोत्तरी को देखते हुये हमारी रिसर्च टीम ने Federal Bank Share Price Target 2030 के लिये प्रथम लक्ष्य 635 रुपये तथ द्वितीय लक्ष्य 675 रुपये के आस पास होने का अनुमान है।
Federal Bank में निवेश करना चाहिए क्या ?
Federal Bank में निवेश करना चाहिए क्या ? इस सबाल का जबाब देना एक जटिल कार्य है क्योंकि पिछले रिकॉर्ड को देखा जाए तो इस कंपनी ने अपने निवेशकों को अधिक मुनाफा नही दिया है इस कंपनी के पिछले एक वर्ष का न्यूनतम शेयर मूल्य 105 रुपये तथा अधिकतम शेयर मूल्य 143 रुपये है वहीं देखा जाए तो इस कंपनी के वर्तमान शेयर मूल्य 141 रुपये के आस पास है ।
बड़े बड़े इन्वेस्टर तो इस कंपनी का भविष्य अच्छा बता रहे है लेकिन हमारी रेसर्चस ने इस कंपनी में कम समय के लिये पैसा निवेश करना एक नुकसान का सौदा हो सकता है अगर आप इस कंपनी से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते है तो 2028,2029,2030,2032 के लिये अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।
नोट- अगर आप शेयर मार्केट से अधिक मुनाफा चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे हम आपके लिये प्रतिदिन महत्वपूर्ण शेयर के बारे में सही जानकारी प्रदान करते है जिससे निवेशकों को अधिक फायदा होता है।
Federal Bank FAQs
फेडरल बैंक लिमिटेड की स्थापना कब हुई ?
फेडरल बैंक लिमिटेड की स्थापना 1931 ई० में हुई
फेडरल बैंक लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ है?
फेडरल बैंक लिमिटेड का मुख्यालय अलुवा कोच्चि में स्थित है।
फेडरल बैंक लिमिटेड के संस्थापक कौन है?
फेडरल बैंक लिमिटेड के संस्थापक के०पी० होर्मिस है।
फेडरल बैंक लिमिटेड का 2025 में शेयर मुख्य क्या होगा?
फेडरल बैंक लिमिटेड का 2025 में शेयर मूल्य 255 रुपये के आस पास हो सकता है।
फेडरल बैंक लिमिटेड का 2028 में शेयर मूल्य क्या होगा?
फेडरल बैंक लिमिटेड का 2028 में शेयर मूल्य 490 रुपये पहुँचने की प्रबल सम्भाबना बनी हुई है।
फेडरल बैंक लिमिटेड का 2030 तक शेयर मूल्य क्या होगा ?
फेडरल बैंक लिमिटेड का 2030 में शेयर मूल्य 675 रुपया तक जा सकता है लेकिन यह टारगेट रिस्की हो सकता है।
फेडरल बैंक लिमिटेड का 2032 में तक शेयर टारगेट कितना जाएगा?
किसी भी शेयर टारगेट को निश्चित बताना असम्भव है लेकिन इसका एक अनुमान 930 रुपये के आस पास बताया जा रहा है
आज के लेख में हमारी टीम द्वारा आपको Federal Bank से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी सरल और सहज भाषा मे प्रदान की है आशा करते है आपको हमारा लेख Federal Bank Share Price Target पसन्द आया होगा अगर आप मिली हुई जानकारी से संतुष्ट है तो कॉमेंट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दे सकते है।
अगर आपके मन मे Federal Bank Share Price Target से जुड़ा हुआ कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हम आपके सभी प्रश्नों का जवाब जल्दी देने का प्रयास करेंगे। धन्यवाद…
Disclaimer – We are not SEBI Registered Advisors. This website is purely for training and educational purposes. We shall not be responsible for your profit or loss. Please confirm with your investment advisor.